अर्जुनी। पल्स पोलियो अभियान में 21 दिसम्बर रविवार को गांधी चौक में 0 से 5 वर्ष आयु के बच्चों को पोलियों की दो बूंद खुराक पिलाई गई।मितानीन प्रशिक्षिका चित्ररेखा साहू ने बच्चों को दो बूंद पोलियो की खुराक पिलाकर अभियान की शुरुआत की गई।जिसमें पीएचसी बुथ कमांक 01में 112 गांधी चौक बुथ 02 में 137 एवं बजरंग चौक में 87 सहित 336 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी गई। इस अभियान में मोतीन गोदावरी दीप सुषमा साहू नीरा इन्द्राणी सेन चित्ररेखा साहू दुर्गा सुमित्रा एवं मितानीन उपस्थित रही।