छत्तीसगढ़बलौदाबाजार

आगामी त्योहार में सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में कलेक्टर- एसपी ने ली क़ानून व्यवस्था की बैठक

सुरक्षा के चाक- चौबंद व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिए निर्देश।

आगामी त्योहार में सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में कलेक्टर- एसपी ने ली क़ानून व्यवस्था की बैठक

सुरक्षा के चाक- चौबंद व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

बलौदाबाज़ार, 24 सितंबर 2025/आगामी त्योहारों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कलेक्टर दीपक सोनी और एसपी भावना गुप्ता ने मंगलवार को कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में विभिन्न विभागों की बैठक ली। दुर्गा पूजा और विजयादशमी के दौरान सुरक्षा के चाक -चौबंद व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

कलेक्टर शरू सोनी ने कहा कि आम जनता की सुरक्षा और सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए बिना पूर्व अनुमति और पूर्व सूचना के कोई सार्वजनिक आयोजन न हो।उन्होंने जिले के सभी दुर्गा पंडालों में अनिवार्य रूप से सीसीटीवी कैमरा इंस्टॉल करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि सुरक्षा की दृष्टि से सभी पंडालों में रात में दुर्गोत्सव समिति की ओर से कोई न कोई सदस्य मौजूद रहे ।साथ ही अप्रिय स्थिति से निपटने फायर ब्रिगेड,एम्बुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन,पुलिस,स्वास्थ्य , वन,खाद्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button