Breaking Newsअपराधछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ जनसंपर्कपलारीबलौदाबाजारराज्य

लूट, चाकूबाजी और मारपीट रने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार

2 चाकू, 4 मोबाइल फोन, 1 मोटरसाइकिल और नगद 3720 रुपये बरामद।

अश्वनी कुमार साहू (पलारी)

छत्तीसगढ़,बलौदाबाजार (पलारी)। जिले के पलारी थाना क्षेत्र में पिछले दिनों लगातार हो रही लूट, चाकूबाजी और मारपीट की वारदात

तों का पुलिस ने बड़ी सफलता के साथ खुलासा करते हुए 06 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में यासुदास, प्रवीण भाट और ऋतुराज को मुख्य आरोपी बताया गया है, जो इन सभी 08 वारदातों में शामिल थे। पुलिस ने इनके कब्जे से 02 चाकू, 04 मोबाइल फोन, 01 मोटरसाइकिल और नगद 3720 रुपये बरामद किया है।

जानकारी के अनुसार, 13 नवंबर को ग्राम रोहांसी-खपरी नाला, ग्राम घोटिया और कुसमी के बीच मेन रोड पर लघुशंका या अन्य कारणों से रुके लोगों पर इन आरोपियों ने चाकू की नोक पर हमला कर लूटपाट की थी। वारदात के दौरान आरोपियों ने मोटरसाइकिल से पहुंचकर पीड़ितों को पहले धमकाया और फिर चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इन घटनाओं के संबंध में थाना पलारी में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।

इसी तरह 15 नवंबर को भी आरोपियों ने ग्राम मगरचबा में एक ट्रक चालक से मारपीट करते हुए उसे चाकू से गंभीर चोट पहुंचाई। लगातार हो रही इन घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने सिटी कोतवाली, पलारी थाना और साइबर सेल की संयुक्त टीम बनाई और आरोपियों की त्वरित पहचान व गिरफ्तारी के निर्देश दिए।

पुलिस टीम ने घटनास्थलों का सूक्ष्म निरीक्षण किया और आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ की। साथ ही, घटनास्थलों के पास लगे सीसीटीवी फुटेज का गहन विश्लेषण किया गया। फुटेज में मोटरसाइकिल से फरार होने वाले संदिग्ध युवक दिखाई दिए, जिनका हुलिया मिलान कर पुलिस ने 06 आरोपियों की पहचान कर ली। मुखबिर सूचना एवं तकनीकी विश्लेषण के आधार पर पुलिस ने इन आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी और उन्हें हिरासत में लिया। आरोपी यासुदास मानिकपुरी निवासी ग्राम कोसमसरा थाना कसडोल, प्रवीण भाट निवासी ग्राम मगरचबा थाना सिटी कोतवाली, ऋतुराज यादव निवासी ग्राम मगरचबा थाना सिटी कोतवाली, राहुल ध्रुव निवासी गोडपारा वार्ड 17 महासमुंद, कुलेश्वर धींवर निवासी गोडपारा वार्ड 17 महासमुंद, ऋषभ पैकरा निवासी ग्राम मगरचबा थाना सिटी कोतवाली को गिरफ्तार किया गया है।

पूछताछ में आरोपियों ने न केवल पलारी क्षेत्र की घटनाओं को स्वीकार किया बल्कि कसडोल क्षेत्र के ग्राम कोशमसरा, खैरवारडीह, और ग्राम औराई-रोहांसी के बीच तथा पलारी शराब दुकान के पास भी लूट व चाकूबाजी की वारदातें करने का खुलासा किया। कई पीड़ितों ने भय के कारण घटनाओं की रिपोर्ट नहीं की थी, जिनसे पुलिस ने स्वयं संपर्क कर शिकायत दर्ज करवाई।

आरोपियों के विरुद्ध जिलाबदर की कार्रवाई की जा रही है तथा उनकी गैंग हिस्ट्रीशीट भी खोली गई है। सभी 06 आरोपियों के खिलाफ संगठित अपराध की धाराओं में कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने आज 19 नवंबर को सभी आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button