उत्तराखंड

उत्तराखंड: मुख्यमंत्री के प्रयासों से सिटी फॉरेस्ट पार्क बना देहरादून की नई पहचान

देहरादून:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रयासों से सिटी फॉरेस्ट पार्क आज देहरादून की नई जीवनधारा बन चुका है। यह पार्क न केवल स्थानीय निवासियों की पहली पसंद बनकर उभरा, बल्कि राज्य के विभिन्न हिस्सों से आने वाले सैलानियों के लिए भी आकर्षण का प्रमुख केंद्र बन गया है। बच्चों, युवाओं, वरिष्ठ नागरिकों और पर्यटकों से भरपूर इस पार्क ने शहर को एक नई ऊर्जा, नई पहचान और प्रकृति से जुड़ने का स्वच्छ वातावरण प्रदान किया है। एमडीडीए द्वारा विकसित यह पार्क आधुनिक हरित अवसंरचना और प्राकृतिक सौंदर्य का दुर्लभ संगम प्रस्तुत करता है।

इस पार्क का विकास इस तरह किया गया है कि प्राकृतिक ढलान, पेड़-पौधों का आवरण, मौसमी नाले और मिट्टी की बनावट को यथावत रखा जा सके। इस कारण यहां का हर कोना जंगल जैसा सौम्य और शांत अनुभव प्रदान करता है। पार्क में वन-वॉक फिटनेस ट्रेल,आधुनिक साइकिल ट्रैक,झूला पुल, ध्यान एवं योग स्थल,एक्यूपंक्चर ज़ोन,रंग-बिरंगे फूलों की क्यारियाँ,सांस्कृतिक कार्यक्रमों हेतु ओपन एयर थिएटर,आकर्षक ट्री हाउस, बांस गज़ेबो,स्केटिंग रिंक, पठन क्षेत्र, पेबल वॉक, कैफेटेरिया,जैव विविधता को समर्पित वेटलैंड रिस्टोरेशन ज़ोन बनाए गए हैं। इन सुविधाओं के कारण यह पार्क स्वस्थ जीवनशैली, मनोरंजन, शिक्षा और पर्यटन चारों को एक साथ समाहित करता है।

आज एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने सिटी फारेस्ट पार्क का निरीक्षण किया और तमाम सुविधाओं का निरीक्षण कर पार्क में हो रहे कार्यों को लेकर अधिकारियों से फीडबैक लिया। बंशीधर तिवारी ने कहा कि सहस्त्रधारा रोड स्थित सिटी फॉरेस्ट पार्क देहरादून की नई पहचान बन रहा है। यह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का ड्रीम प्रोजेक्ट है, जिसे आधुनिक हरित विकास, पर्यावरण संरक्षण और शहरी स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है।

Related Articles

Back to top button