उत्तराखंड
उत्तराखंड: “युवा आपदा मित्र प्रशिक्षण कार्यक्रम” का छठवाँ बैच सम्पन्न

देहरादून:आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में युवाओं को दक्ष बनाकर उनकी सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से संचालित “युवा आपदा मित्र प्रशिक्षण कार्यक्रम” का छठवाँ बैच SDRF वाहिनी मुख्यालय, देहरादून में सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गया है। इस बैच के सभी प्रशिक्षु नेहरू युवा केंद्र से चयनित युवा स्वयंसेवक रहे।
इस सात दिवसीय प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को प्राथमिक चिकित्सा, सामान्य आपदा प्रबंधन, सर्च तकनीकों एवं रोप रेस्क्यू से संबंधित प्रशिक्षण प्रदान किया गया। साथ ही प्रशिक्षण में आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित एवं सुरक्षित प्रतिक्रिया क्षमता विकसित करने हेतु मॉक एक्सरसाइज, ग्राउंड प्रैक्टिस, उपकरण संचालन और टीम-समन्वय आधारित अभ्यासों को विशेष रूप से शामिल किया गया।




