उत्तर प्रदेश
जालौन में थाना प्रभारी ने की आत्महत्या, मचा हड़कंप

लखनऊ : जालौन के कुठौंद थाने में शुक्रवार की देर रात उस वक्त हड़कम्प मच गया, जब थाना प्रभारी अरुण कुमार राय ने अज्ञात कारणों के चलते अपने ही आवास में अपनी ही सर्विस रिवाल्वर से कनपटी पर गोली मार ली। थाना प्रभारी को इलाज के लिए उरई मुख्यालय स्थित राजकीय मेडिकल कालेज लाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जालौन के पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार ने दुःख प्रकट करते हुए घटना के हर पहलुओं की जांच कराने की बात कही है। घटना की जानकारी मिलते ही जनपद के जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय और पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार मौके पर पहुंचे और फोरेंसिक टीम से जांच कराई। घटना की जानकारी मृत थाना प्रभारी के परिजनों को भी दे दी गई है।




