उत्तराखंड

उत्तराखंड: गंगोत्री नेशनल पार्क और गर्तांगली के गेट शीतकाल के लिए बंद

उत्तरकाशी:उत्तरकाशी में स्थित गंगोत्री नेशनल पार्क और गर्तांगली के गेट शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए। इस बार पार्क में सैलानियों की संख्या के साथ कमाई का भी नया रिकॉर्ड बना। पार्क को प्रवेश शुल्क के रूप में 80 लाख 96 हजार से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ है। गंगोत्री नेशनल पार्क के कनखू बैरियर, भैरवघाटी नेलांग बैरियर और गर्तांगली को जाने वाले लंका पुल बैरियर पर आज कई कार्यक्रम आयोजित हुए। इसके बाद तीनों गेट बंद कर दिए गए। इस बार पार्क के साथ गर्तांगली की सैर को भी बड़ी संख्या में सैलानी पहुंचे। गंगोत्री नेशनल पार्क उप निदेशक हरीश नेगी ने कहा कि इस बार पार्क प्रशासन की अच्छी खासी आमदनी भी हुई है। नेगी ने बताया सैलानियों के लिए पार्क के गेट अब 1 अप्रैल 2026 को खोले जाएंगे। गंगोत्री नेशनल पार्क,उत्तरकाशी रेंज अधिकारी प्रदीप बिष्ट ने कहा कि इस सीजन में बड़ी संख्या में सैलानी गंगोत्री नेशनल पार्क के पर्यटन स्थलों की सैर करने पहुंचे हैं।

Related Articles

Back to top button