रजत जयंती के अवसर पर बलौदाबाजार वनमण्डल द्वारा विविध कार्यक्रमों का आयोजन
यह पर्व ग्रामीण समुदायों एवं विद्यार्थियों को प्रकृति से जोड़ने और पर्यावरण संरक्षण को जनआंदोलन का स्वरूप देने का महत्वपूर्ण अवसर है।

बलौदाबाजार
शासन के निर्देशानुसार 1 से 07 दिसंबर 2025 तक बलौदाबाजार वनमण्डल द्वारा रजत जयंती महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को वन संरक्षण, पर्यावरण जागरूकता एवं जैव विविधता संवर्धन के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। देवपुर परिक्षेत्र अंतर्गत शासकीय जयलाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चांदन में वन संरक्षण जागरूकता रैली, औषधीय पौधों की पहचान एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की गई। विद्यार्थियों को मानव जीवन में वन एवं वन्यजीवों के महत्व, संरक्षण एवं संवर्धन के लिए प्रेरित किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। साथ ही बल्दाकछार परिक्षेत्र अंतर्गत तुरतुरिया में वन संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम एवं वैद्यराज द्वारा औषधीय पौधों की जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को पारंपरिक औषधीय वनस्पतियों के उपयोग और संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया।

इसी तरह बलौदाबाज़ार परिक्षेत्र अंतर्गत शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लटुवा के 37 विद्यार्थियों एवं 5 शिक्षकों को सोनबरसा वन विहार केंद्र का शैक्षणिक भ्रमण कराया गया। विद्यार्थियों को जैव विविधता, स्थानीय (नेटिव) प्रजातियों, वन एवं पर्यावरण संतुलन के महत्व तथा वन संरक्षण में युवाओं की भूमिका के साथ केएमवाय योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
वनमण्डलाधिकारी बलौदाबाजार धम्मशील गणवीर ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रजत जयंती पर्व मनाया जा रहा है। इस दौरान विविध जागरूकता कार्यक्रमों, जन-सहभागिता एवं संरक्षण आधारित गतिविधियों के माध्यम से हम वन एवं वन्यजीव संरक्षण के संदेश को समाज तक पहुँचाने का कार्य कर रहे हैं। यह पर्व ग्रामीण समुदायों एवं विद्यार्थियों को प्रकृति से जोड़ने और पर्यावरण संरक्षण को जनआंदोलन का स्वरूप देने का महत्वपूर्ण अवसर है।कार्यक्रमों के दौरान वन परिक्षेत्र अधिकारी बसंत खांडेकर, संतोष कुमार पैंकरा,गीतेश कुमार बंजारे, बीट प्रभारी मनोज कुमार बघेल, प्रशिक्षु वनक्षेत्रपाल अनिरुद्ध कश्यप, वनरक्षक रजनीश वर्मा, गज कुमार ठाकुर, मनमोहन लाल साहू, संदीप साहू, अश्वनी रात्रे, बबलू निराला, बीट प्रभारी, सुरक्षा श्रमिक एवं विद्यालयीन स्टाफ, ग्रामीणजन सहित स्थानीय वैद्यराज प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।




