एचआईवी एवं एड्स रोकथाम हेतु जिले में विविध जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

बलौदाबाजार। जिला अस्पताल बलौदाबाजार में एचआईवी एवं एड्स रोकथाम हेतु विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जन जागरूकता के प्रसार हेतु विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें आमजनों को सही जानकारी, रोकथाम के उपाय तथा भेदभाव कम करने की भावना को प्रोत्साहित किया गया।
सीएमएचओ डॉ राजेश अवस्थी ने बताया कि भेदभाव रोकने तथा जनजागरूकता के प्रसार करने सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सा स्टाफ तथा उपस्थित आम जनता को शपथ दिलाई गई। भाटापारा शहर में स्थानीय कमलाकांत कॉलेज एवं कसडोल के आईटीआई कॉलेज के छात्रों के बीच परिचर्चा की गई जिसमें एचआईवी फैलने के कारण और बचाव के बारे में जानकारी दी गई। युवाओं को इस खतरे से बचने सावधानी रखने को भी कहा गया। जिला अस्पताल के प्रांगण में नर्सिंग कालेज के छात्र -छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया, जिसके माध्यम रोग से संबंधित तथ्यों, रोकथाम और सामाजिक स्वीकृति का संदेश प्रभावी ढंग से जनसमूह तक पहुँचाया गया। इस वर्ष एड्स दिवस की थीम है -व्यवधान पर विजय, एड्स प्रत्युत्तर में सुधार। प्रतिभागियों ने रचनात्मक पोस्टरों के माध्यम से जागरूकता का भी संदेश दिया। सर्वश्रेष्ठ पोस्टरों को चयनित कर सम्मानित किया गया। आम जनता को एचआईवी संक्रमण, इसके लक्षण, रोकथाम और उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी देने हेतु पम्पलेट वितरित किए गए। जांचा -परखा रक्त का उपयोग किया जाए तथा संक्रमित गर्भवती महिला का प्रसव अस्पताल में किया जाए। दूषित सुई सिरिंज का प्रयोग न किया जाए। इसके साथ ही रंगोली के माध्यम से जागरूकता का संदेश प्रस्तुत किया, जिससे कार्यक्रम में आकर्षण एवं सहभागिता दोनों बढ़ी।





