#helth #balodabazar #chmobalodabazar #chattisgarhउद्योगमध्यप्रदेश
नए श्रम क़ानून लागु होने पर रेलवे माल गोदाम श्रमिकों में ख़ुशी की लहर

भोपाल – नए श्रम क़ानून लागु होने पर रेलवे माल गोदाम श्रमिकों में ख़ुशी की लहर,भारत सरकार द्वारा नए लेबर कोड बिल लागु करने पर रेलवे माल गोदाम श्रमिकों मैं ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी।
संगठन के राष्ट्रीय प्रभारी श्री मनोरंजन कुमार पासवान ज़ी की निरंतर कड़ी मेहनत एवं हज़ारों कार्यकर्त्ताओ के परिश्रम के परिणाम स्वरूप ही नए लेबर कोड बिल मैं रेलवे माल गोदामों के श्रमिकों कों उजित स्थान दिया गया.
संगठन के मप्र अध्यक्ष श्री रणवीर सिंह ज़ी नें बताया की प्रदेश के सभी रेलवे माल गोदाम श्रमिकों का डाटा तैयार किया जा रहा है. जिसे जल्दी ही संगठन के माध्यम से भारत सरकार कों सौपा जाऐगा.जिसे की जल्दी ही श्रमिकों कों पास हुए नए लेबर कोड बिल का लाभ मिल सकें.
प्रदेश संगठन मंत्री प्रतीक राठौर नें प्रधानमंत्री एवं श्रम मंत्री का आभार माना.



