Breaking Newsअर्जुनीछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ जनसंपर्कबलौदाबाजारराज्यशिक्षा

कलेक्टर ने अधिवर्षिता पर सेवानिवृत्त कर्मचारियों को किया सम्मानित।

कलेक्टर श्री सोनी ने विभाग के माध्यम से अमजनों की सेवा के लिये सेवानिवृत्त कर्मचारियों को बधाई देते हुए दीर्घायु एवं स्वास्थ्य जीवन की शुभकामनायें दीं

बलौदाबाजार,। अधिवर्षिता उपरांत सेवा निवृत्त हुए अधिकारी एवं कर्मचारियों को कलेक्टर दीपक सोनी ने सोमवार को शाल -श्रीफल से सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने पेंशन अदायगी आदेश(पीपीओ )की कॉपी भी सौंपी। कलेक्टर श्री सोनी ने विभाग के माध्यम से अमजनों की सेवा के लिये सेवानिवृत्त कर्मचारियों को बधाई देते हुए दीर्घायु एवं स्वास्थ्य जीवन की शुभकामनायें दीं। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत सुश्री दिव्या अग्रवाल,जिला कोषालय अधिकारी सौम्या शर्मा उपस्थित थीं।

माह नवम्बर 2025 में सेवानिवृत्त हुए अधिकारी- कर्मचारियों में पुलिस अधीक्षक कार्यालय से सुखन राम नायक एवं राजेंद्र कुमार त्रिपाठी, खण्ड चिकित्सा अधिकारी कार्यालय बलौदाबाजार से अलोक चंद्र शर्मा, विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय बलौदाबाजार से भूपेंद्र कुमार शर्मा एवं वनमण्डलधिकारी कार्यालय बलौदाबाजार से झुनू राम यादव शामिल हैं। इन सभी अधिकारी -कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।

Related Articles

Back to top button