मध्यप्रदेश

तलेन में भव्य व विशाल निकली बाबा महाकाल की शाही सवारी लव जिहाद व ऑपरेशन सिंदूर की झांकी रहीं आकर्षण का केंद्र

तलेन में भव्य व विशाल निकली बाबा महाकाल की शाही सवारी लव जिहाद व ऑपरेशन सिंदूर की झांकी रहीं आकर्षण का केंद्र


तलेन ( सतीश यादव)

भादव मास के दुसरे सोमवार को श्री महाॅकाल मित्र मंडल के तत्वावधान में नगर तलेन में बाबा महाॅकाल की भव्य और विशाल शाही सवारी निकाली गई। शाही सवारी मनकामेश्वर महादेव मंदिर से पुजा अर्चना के पश्चात बैंड बाजे डीजे , ढोल ताशे नगाड़े व अखाड़ों झांकीओ के साथ प्रारंभ हुई । भगवान बाबा महाॅकाल पालकी में सवार होकर तलेन भ्रमण को निकले। पालकी में सवार होकर भ्रमण पर निकले भगवान मनकामेश्वर महादेव की नगरवासियों द्वारा जगह-जगह पूजा अर्चना की गई वहीं शाही सवारी के सामाजिक संगठन, यादव समाज, क्षत्रिय राजपूत समाज,करणी सेना, आदि संगठनों,नगर परिषद व नगरवासियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस शाही सवारी में लव जिहाद की झांकी,व पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा आपरेशन सिंदुर के दौरान आतंकी अजहर मसूद के आतंकी ठिकाने को ध्वस्त करने की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। वही मां महाकाली की झांकी व हनुमान जी की झांकी आकर्षक रही। वही भगवान भोलेनाथ व प्रेत बने पात्र भी डमरू के साथ नाचते हुए आकर्षक का केंद्र रहे। शोभायात्रा में शामिल बहार से आयें अखाड़ों के उस्तादों ने हैरतअंगेज करतब दिखाए। वही शाही सवारी में शामिल युवा डीजे ,ढोल पर जमकर झूमें। शाही सवारी नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए पुनः मनकामेश्वर महादेव मंदिर शिवालय पहुंची । जहां पर महाआरती के पश्चात प्रसाद वितरण हुआ।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp