Breaking News

ग्रामीण क्षेत्र में नाम काटने और जोड़ने का धंधा खूब फल फूल रहा है जिला प्रशासन की नाक नीचे मनमानी वसूली शासन की योजनाओं से वंचित हुए सैकड़ो ग्रामीण शिकायत लेकर पहुंचे जनसुनवाई में

राजगढ़ नगर से महज30 किलोमीटर की दूरी पर खुजनेर के ग्राम माधनीया पंचायत नरी के अनेको ग्रामीण आज मंगलवार को जिला मुख्यालय कलेक्ट कार्यालय की जनसुनवाई में पहुंचे जहां शिकायतकर्ताओं द्वारा जनसुनवाई में आवेदन देते हुए बताया गया कि ग्राम के रोजगार सहायक द्वारा समग्र आईडी से विभिन्न कर्म के चलते नाम काटकर दूसरी समग्र आईडी बनाए जाने के नाम पर रोजगार सहायक द्वारा मनमानी वसूली की जा रही है एवं हम लोगों से प्रति परिवार 55000 की राशि ली गई एवं काफी समय बीतने के बाद भी नई समग्र आईडी में हमारे नाम नहीं जोड़े गए ऐसे अनेकों लोग हैं जो आज जनसुनवाई में पहुंचे और अपनी बात जनसुनवाई के माध्यम से प्रशासन के समक्ष रखी गई एवं रोजगार सहायक के द्वारा की जड़ी अवैध वसूली पर तत्काल लगाकर नाम जोड़े जाने की बात कही साथ ही यह भी बताया गया कि रोजगार सहायक द्वारा एक बार फिर समग्र आईडी में नाम नाम जोड़ने के नाम पर 10000 रुपए की राशि और मांगी जा रही है पूर्व मेंनाम ना जुड़ने के कारण ग्रामीणों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है आवास योजना प्रति माह मिलने वाले राशन जैसी मूलभूत आवश्यक योजना समेत शासन की अनेकों योजनाएं के लाभ से वंचित रह रहे हैं ऐसे में रोजगार सहायक द्वारा 10000 रुपए प्रति परिवार से मांगे जाना दुर्भाग्यपूर्ण है जिला प्रशासन तत्काल उपरोक्त मामला संज्ञान में लेकर पूरे मामले की जांच कराई जाकर प्रशासन द्वारा पीड़ित ग्रामीणों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाया जा सके आवेदन देते समय उपरोक्त ग्रामीण जन आवेदक फूल से भेरूलाल गोपाल श्यामलाल बने सिंह चंद्र सिंह मनोहर दिनेश बाबूलाल बजे सिंह मुकेश सुरेश एवं भूरालाल समेत अनेक को ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे वह पूरा मामला बताया गया

Related Articles

Back to top button