Breaking News

पुलिस ने 7 आरोपीयों से कुल 30 लाख 15 हजार रूपये का मशरूका जप्त किया गया ।

प्रेस वार्ता कर किया खुलासा

अंतरजिला संगठित ट्रक कटिंग गिरोह का पर्दाफाश

पुलिस की गतिविधीयों पर नजर रख आरोपियों को सूचना देने वाला सहित गाङी में सामान भरने वाले भी गिरफ्तार

*संगठित गिरोह के तौर पर करते थे अपराध*

घटना का विवरण*- सारंगपुर स्थित एनएच 52 पर कुछ बदमाश चलते ट्रक पर पीछे से अपना वाहन लगातार ट्रक कटिंग कर,चोरी गये सामान को बाजार मे बेचते थे। दिनांक 18 जुलाई एंव 21 जुलाई कि रात्रि में कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा इसी तरह की घटना एनएच 52 पर सारंगपुर थाना क्षेत्र में की गई थी।

घटना को तुरंत संज्ञान मे लेते हुये पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी(आई.पी.एस.) द्वारा तुरंत एक विशिष्ट टीम का गठन किया जाकर घटना की पतारसी किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे शाजापुर ,देवास एंव राजगढ जिले के कुछ विशिष्ट स्थानों पर दबिश दी गई । इसी दौरान कुछ विशेष सूत्रों से पता लगा कि कुछ व्यक्ति जो हाईवे पर चलते हुये ट्रक में पीछे से गाड़ी लगा कर ट्रक कटिंग कर सामान चोरी करते थे।
पुलिस अधीक्षक द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के.एल .बंजारे के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सारंगपुर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जिसमें थाना सारंगपुर,थाना लीमाचौहान,थाना करनवास एंव सायबरसेल की 04 अलग अलग टीमे लगातार 15 दिनों तक जानकारी एकत्रित की एंव एक बङे अंतरजिला गिरोह का पता कर उन्हें विधिवत गिरफ्तार किया एंव उनकी निशादेही पर मशरूका जप्त किया गया एंव जिला *देवास,शाजापुर एंव राजगढ़ के अलग अलग स्थानों से कुल 07 आरोपीयों को हिरासत में लिया गया ।*

*गिरफ्तार आरोपीगण*
1.प्रमोद पिता अनिल कंजर उम्र 19 साल नि. पम्पापुर शाजापुर

2.सुमेश पिता नरेश हाङा उम्र 22 साल नि. मकावद थाना अकोदिया जिला शाजापुर

3.निखिल उर्फ कालू पिता शांतिलाल कंजर उम्र 20 साल नि. पीपलरावा थाना पीपलराव जिला देवास
*वाहन में सामान रखने वाले आरोपी*
1.जाहिर पिता सत्तार खान उम्र 39 साल नि. भूराखेडी थाना सारंगपुर

2.जमील पिता फकरुद्दीन मेवाती उम्र 26 साल निवासी अलीसरखेडा थाना सलसलाई जिला शाजापुर

3.राशिद पिता रफीक खां उम्र 20 साल नि. ग्राम भूराखेडी थाना सारंगपुर

*पुलिस की गतिविधीयों पर नजर रख आरोपियों को सूचना देने वाला अरोपी*
1.पकंज पिता पीरूलाल बलाई उम्र 21 साल नि तलेनी थाना सारंगपुर

*जप्त शुदा मशरुका*
1. पिकअप क्रमांक MP09DD3504 कीमती करीब 08 लाख

2. मारुति brezza MP13जेडी6487 कीमती 7 लाख

3. हुंडई i10 कार mp13ca3316 कीमती 03 लाख

4. बजाज पल्सर 125 cc बिना नंबर कीमती 90 हजार

5. होंडा साइन बिना नंबर कीमती 40 हजार

6. कपड़े के 37 बंडल कीमती 07 लाख 40 हजार रूपये

7. 08 टीवी कीमती 1 लाख

8. 2 वॉशिंग मशीन कीमती 15 हजार

9. 1 साउंड बॉक्स कीमती 20 हजार

10. 2 अन्य मोटरसाइकिल कीमती 2 लाख

आरोपीयों से कुल 30 लाख 15 हजार रूपये का मशरूका जप्त किया गया ।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp