Breaking News

दिल्ली–कोलकाता के बीच पहली आश्वस्त ट्रांजिट समय कंटेनर ट्रेन सेवा का शुभारंभ


*1 अक्टूबर 2025 से पायलट आधार पर प्रारंभ*

भारतीय रेलवे द्वारा कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (कॉनकॉर) के सहयोग से पहली बार आश्वस्त ट्रांजिट समय कंटेनर ट्रेन सेवा प्रारंभ की जा रही है। यह सेवा 1 अक्टूबर 2025 से दिल्ली के आईसीडी तुगलकाबाद टर्मिनल (TICD) से कोलकाता सीटीसीएस टर्मिनल तक चलाई जाएगी। ट्रेन का संचालन आगरा एवं कानपुर टर्मिनलों के रास्ते होगा। यह विशेष सेवा 120 घंटे के भीतर गंतव्य तक माल पहुँचाने की गारंटी देगी, जो लॉजिस्टिक क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर सिद्ध होगी।

इस समर्पित कंटेनर ट्रेन का मार्ग होगा:
तुगलकाबाद (TICD – दिल्ली) → आईसीडीवाई (आगरा) → आईसीडीजी (कानपुर) → सीटीकेआर/सीटीसीएस (कोलकाता)।
यह सेवा सप्ताह में दो बार, प्रत्येक बुधवार और शनिवार को चलेगी। इस सेवा की एक विशेषता हब एंड स्पोक मॉडल है, जिसके अंतर्गत आगरा और कानपुर पर कार्गो संग्रहण की सुविधा उपलब्ध होगी। साथ ही, ग्राहकों को तुगलकाबाद से कानपुर तक खाली वैगन ढुलाई शुल्क में छूट भी प्रदान की जाएगी, जिससे लागत दक्षता में और बढ़ोतरी होगी।

यह पायलट परियोजना ग्राहकों को कई प्रकार से लाभान्वित करेगी, जैसे—
• समय पर एवं भरोसेमंद डोर-टू-डोर डिलीवरी
• समय-संवेदी माल के लिए अधिक विश्वसनीय विकल्प
• सड़क परिवहन की तुलना में प्रतिस्पर्धी विकल्प
• उत्तरी भारत के आंतरिक क्षेत्रों के लिए बेहतर संपर्कता
• प्रारंभिक ग्राहकों को प्राथमिकता लाभ

साथ ही, यह पहल सड़क से रेल की ओर माल ढुलाई को प्रोत्साहित कर पर्यावरण पर सकारात्मक प्रभाव डालेगी, कार्बन उत्सर्जन घटाएगी और भारत की हरित लॉजिस्टिक्स प्रतिबद्धता को और मज़बूत करेगी। इस परियोजना के माध्यम से भारतीय रेलवे एवं कॉनकॉर ग्राहक-केंद्रित, भरोसेमंद एवं सतत् लॉजिस्टिक समाधान प्रदान करने की दिशा में अपने संकल्प को दोहरा रहे हैं।

मुख्य बिंदु
• दिल्ली–कोलकाता कॉरिडोर पर पहली आश्वस्त ट्रांजिट समय कंटेनर ट्रेन।
• तुगलकाबाद (दिल्ली) से कोलकाता तक 120 घंटे का समय सुनिश्चित।
• मार्ग: तुगलकाबाद (TICD) → आगरा (ICDY) → कानपुर (ICDG) → कोलकाता (CTKR/CTCS)।
• आवृत्ति: सप्ताह में दो बार – प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार।
• कॉनकॉर द्वारा डोर-टू-डोर सेवा, तेज़, भरोसेमंद एवं सतत् परिवहन सुविधा।

Related Articles

Back to top button