बोडा पुलिस ने गुमशुदा नाबालिग बालक को मात्र 72 घंटे में दस्तयाब कर परिजनों को सुरक्षित सुपुर्द किया
जिले में नाबालिग बालक-बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जिला पुलिस अधीक्षक श्री अमित तोलानी (IPS), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री के.एल. बंजारे तथा एसडीओपी नरसिंहगढ़ सुश्री मिनी शुक्ला(IPS) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बोडा उनि देवेन्द्र राजपूत के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
दिनांक 27.09.2025 को थाना बोडा पर एक फरियाद प्राप्त हुई थी कि एक नाबालिग बालक दिनांक 20.09.2025 से लापता है। रिपोर्ट पर थाना बोडा में अपराध क्रमांक 283/25 धारा 137(2) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी द्वारा एक विशेष टीम गठित की गई। तकनीकी विश्लेषण व सीडीआर लोकेशन के आधार पर पुलिस टीम मंदसौर रवाना हुई, जहाँ से गुमशुदा नाबालिग को दस्तयाव कर विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए परिजनों को सुरक्षित सुपुर्द किया गया।
इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी बोडा उनि देवेन्द्र राजपूत, सउनि मांगीलाल शिवहरे, आरक्षक 334 दुष्यन्त जाट, आरक्षक 161 पर्वतसिंह , आरक्षक 823 कपिल अटारिया एवं साइबर सेल राजगढ़ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
नोट: सुप्रीम कोर्ट एवं अन्य न्यायालयों के निर्देशानुसार नाबालिग बालक/बालिका एवं उनके परिजनों की पहचान गोपनीय रखी गई है।