किरंदुल की शाही डांडिया संध्या का समापन – परंपरा, उमंग और रंगारंग उत्सव का जश्न
किरंदुल :डांडिया आयोजन समिति, किरंदुल द्वारा आयोजित दो दिवसीय डांडिया नाइट्स का भव्य लार्जर दैन लाइफ समापन 29 सितम्बर 2025 की रात रंग, रौनक और तालियों की गड़गड़ाहट के बीच हुआ। पूरे नगर में गरबे की गूंज और झिलमिलाती रोशनी से सजी यह रात हर किसी को मंत्रमुग्ध कर गई।
यह शानदार आयोजन का सातवां वर्ष श्री राघव मंदिर परिसर में हुआ, जहां पारंपरिक साज-सज्जा और झिलमिल रोशनियों ने वातावरण को और भी मोहक बना दिया। आकर्षक प्रतियोगिताओं से सजी इस रात में तीन टीमों ने अपना दमखम दिखाया, जिसमें जबरदस्त मुकाबले के बाद आर.के. ग्रुप ने विजेता का खिताब अपने नाम कर लिया। विजेता टीम को ₹11,001 ,तथा किंजल ग्रुप को द्वितीय 5001 नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा बेस्ट कपल, बेस्ट सोलो डांसर और बेस्ट कॉस्ट्यूम जैसी कैटेगरीज में भी प्रतिभागियों को ट्रॉफी और उपहार देकर सराहा गया।
समिति के अध्यक्ष गौरी शंकर तिवारी ने आयोजन में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने तथा आयोजन के संरक्षक मंडल एवं पूरे नगरवासियों का तहेदिल से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इस आयोजन की सफलता आप सबकी भागीदारी से ही संभव हो पाई। वहीं समिति की सचिव पूर्णिमा अवस्थी ने सभी सहयोगकर्ताओं का आभार व्यक्त किया और कहा कि किरंदुल की यह रात यादगार बन गई।
पुरस्कार वितरण का गौरव नगरपालिका उपाध्यक्ष बबलू सिद्दीकी, वरिष्ठ समाजसेवी मीरा तिवारी और समाजसेवी पंकज सिन्हा ने संयुक्त रूप से निभाया। मंच पर समिति की पूरी टीम – थानेश्वर जोशी, सुनील गुप्ता, मोहित धवन, तुलसी यादव, कंचन शर्मा, सौरव सोनी और बी. उद्देश भी मौजूद रहे। इस अवसर पर थानेश्वर जोशी ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस विभाग को विशेष धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम के दौरान एसबीआई किरंदुल के शाखा प्रबंधक उत्कर्ष देवांगन को उनके विशेष सहयोग के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
रंग-बिरंगी रोशनियों, गरबे की धुन और मनमोहक परिधानों के बीच सजी यह डांडिया नाइट श्री राघव मंदिर परिसर को देर रात तक झूमने पर मजबूर करती रही। नगरवासियों ने कहा – “ऐसी रात बार-बार आए और दिलों में यूं ही डांडिया का जादू बरकरार रहे!”