Breaking News

कलेक्टर ने जनसुनवाई में सुनी गई आमजन की समस्‍याएं


राजगढ़
जिला मुख्‍यालय पर प्रति मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई में आमजन की समस्‍याओं का निराकरण किया जाता है। आयोजित जनसुनवाई में कलेक्‍टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा, प्रभारी मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अर्पित गुप्‍ता, अपर कलेक्‍टर श्री प्रताप सिंह चौहान, अनुविभागीय (राजस्‍व) अधिकारी सुश्री निधि भारद्वाज सहित संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

आयोजित जनसुनवाई में ग्राम देवीखेडी छोटी पोस्‍ट भाटखेडी तहसील खिलचीपुर निवासी बलदेव सिंह चौहान ने बताया कि आवेदक इंदौर से भाटखेडा के लिए बैठा था जिसका किराया 200 रूपये था। आवेदक दिव्‍यांग है जिससे म.प्र. शासन परिवहन विभाग के आदेशानुसार दिव्‍यांगजनों को बस का किराया पुरा नहीं लगता। फिर भी आवेदक से बस का किराया पुरा लिया गया, जिससे आवेदक को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। कलेक्‍टर द्वारा परिवहन अधिकारी को आवश्‍यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। कार्यवाही करते हुए आवेदक बलदेव सिंह चौहान को पुन: बस किराया दिलाया गया।

Related Articles

Back to top button