Breaking News

बड़े विस्फोट हुए तो जिम्मेदारियों से मुंह नही मोड़ा जा सकता,नुकसान हुआ तो भरपाई तो करनी होगी,हेडगेवार कॉलोनी के रहवासियों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

राजगढ़
नगर के वार्ड क्रमांक 14 डॉ. हेडगेवार कॉलोनी के रहवासियों द्वारा नजदीक ही रेलवे निर्माण कार्य के दोरान होने वाले जानलेवा विस्फोट के चलते कॉलोनी वासियों के मकान निरंतर क्षति ग्रस्त हो रहे बड़े बड़े विस्फोट के चलते भारी पत्थर के टुकड़े मकानों,दुकान,मंदिर के अंदर गिरकर क्षतिग्रस्त कर रहे है रेल्वे ठेकेदार द्वारा ब्लास्टिंग की गाइड लाइन का तो पालन करना न करना भारी विस्फोट के चलते निरर्थक साबित हो रहा है विस्फोट से गिरने वाले भारी भरकम पत्थर जहां मकानों में दरार पैदा कर भवन तोड़ रहें हे वहीं किसी भी प्रकार की जानलेवा दुर्घटनाओं को भी न्योता दे रहे है ऐसे में आने वाले समय में किसी भी अप्रिय घटनाक्रम की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता रामगंजमंडी भोपाल रेल्वे लाईन के निर्माण के दौरान निर्माण एजेंसी अपनी जिम्मेदारियों से मुंह नही चुरा सकती यदि जानमाल की हानी होती हे तो पीड़ितों को नियमानुसार उसकी भरपाई करनी ही होगी माइक अलाउंसमेट ओर सायरन बजाकर जिम्मेदारियों से नहीं भागा जा सकता इसी को लेकर कॉलोनी वासियों द्वारा शुक्रवार करीब 12 बजे के लगभग हुए जानलेवा विस्फोट के चलते एसडीएम सुश्री निधि भारद्वाज को रेल्वे लाईन के कार्य के समय हो रहे विस्फोट से राहत पाने हेतु ज्ञापन सौंपा

Related Articles

Back to top button