भव्य साइकिल वितरण समारोह का हुआ आयोजन. राज्य मंत्री हुए सम्मिलित
राजगढ़
शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सारंगपुर में शुक्रवार को भव्य साइकिल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के चारों प्रमुख विद्यालयों के विद्यार्थियों को निःशुल्क साइकिल प्रदान की गई। मॉडल स्कूल सारंगपुर के 71 छात्र-छात्राओं को साइकिल प्रदान की गई। इसी प्रकार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पाडिल्यामाता के 91 छात्रों को, शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल के 75 विद्यार्थियों को तथा शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सारंगपुर के लगभग 45 छात्र-छात्राओं को साइकिल वितरित की गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कौशल विकास एवं रोजगार विभाग श्री गौतम टेटवाल ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि “मैं अपने क्षेत्र के किसी भी बच्चे को किसी भी समस्या का सामना नहीं करने दूंगा। प्रत्येक बच्चे की समस्या का समाधान मेरी प्राथमिकता है। हर विद्यार्थी के हुनर को परखा जाएगा और उनके अनुरूप शिक्षा के नए अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे।” उन्होंने कहा कि “मैं अपने विधानसभा क्षेत्र के हर अभिभावक और बच्चे के साथ सदैव खड़ा हूँ। आप सब बड़े सपने देखें और उन्हें पूरा करने के लिए मेहनत व संघर्ष करें। संघर्ष ही मानव जीवन को आगे बढ़ाने का रास्ता दिखाता है। संघर्ष से कभी न डरें।” राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री टेटवाल ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए राष्ट्रीय कवि एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रसिद्ध कविता भी सुनाई, जिसे सुनकर विद्यार्थियों में नई ऊर्जा और आत्मविश्वास का संचार हुआ। इस अवसर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष श्रीमती भावना निलेश वर्मा, श्री महेश पुष्पद सहित विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।