Breaking News

जिले में चिन्हित संदिग्ध सिम वेंडर्स के विरुद्ध 05 अपराधिक मामले दर्ज कर की गई कार्यवाही । 🔹 अधिक मुनाफे के लालच में नियम विरुद्ध ढंग से सिम एक्टिवेशन कर अपराधियों तक पहुंचाते थे

जालसाज POS (Point of Sale) संचालकों एवं अनाधिकृत मोबाइल सिम विक्रेताओं पर कसा शिकंजा

मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय के निर्देशन पर दिनांक 28 अगस्त 2025 से पूरे प्रदेश में “ऑपरेशन FAST” संचालित किया गया । इस अभियान का उद्देश्य आर्थिक अपराधों, जालसाजी एवं धोखाधड़ी में प्रयुक्त फर्जी सिम कार्डों की पहचान कर, उनसे जुड़े अनाधिकृत विक्रेताओं एवं अपराधियों पर सख्त कार्यवाही करना है।

इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक राजगढ़ अमित तोलानी (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के. एल. बंजारे एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सारंगपुर अरविंद सिंह के निर्देशन में जिला स्तर पर एक विशेष टीम गठित की गई । टीम द्वारा चिन्हित सिम विक्रेताओं की सतत निगरानी कर आवश्यक साक्ष्य संकलित किए गए।
जांच में यह तथ्य सामने आया कि सिम वेंडर्स ग्राहकों के पहचान दस्तावेजों का दुरुपयोग कर नियमों को ताक पर रखते हुए प्री-एक्टिवेटेड सिम तैयार कर सायबर अपराधियों एवं धोखाधड़ी करने वालों को बेचते थे, जिनका प्रयोग सायबर फ्राड में किया जा रहा था ।
⚖️ *कार्यवाही विवरण*
जिले में संकलित जानकारी एवं साक्ष्यों के आधार पर थाना लीमाचौहान एवं थाना पचोर में कुल 05 अपराध पंजीबद्ध किए गए।
*प्रकरण क्रमांक- 01* : थाना लीमाचौहान
अपराध क्रमांक 241/2025 धारा 318(4), बीएनएस 66सी आईटी एक्ट, 42 (6) Telecommunication ACT के तहत पंजीबद्ध।
*गिरफ्तार आरोपी* :
1. शाहबाज मंसूरी पिता रमजान मंसूरी, निवासी पाड़लियामाता
2. अर्जुन बंजारा पिता मुन्नालाल बंजारा, निवासी अमलावता

*अन्य प्रकरण* : थाना पचोर
आरोपी रामबाबू वर्मा पिता राजाराम वर्मा, निवासी ग्राम अंतरालिया थाना पचोर के विरूद्ध अपराध क्रमांक 313/25, 314/25 एवं 316/2025 धारा 318(4), बीएनएस 66सी आईटी एक्ट, 42 (6) Telecommunication ACT तथा आरोपी संदीप वर्मा पिता राजाराम वर्मा, निवासी लालपुरा चाकरोद थाना पचोर के विरूद्ध अपराध क्रमांक 315/2025 धारा 420 भादवि 66सी आईटी एक्ट, 42 (6) Tele Communication ACT के तहत पंजीबद्ध किया गया।

*गिरफ्तार आरोपी* :
1. रामबाबू वर्मा पिता राजाराम वर्मा, निवासी ग्राम अंतरालिया, थाना पचोर
2. संदीप वर्मा पिता राजाराम वर्मा, निवासी लालपुरा चाकरोद, थाना पचोर

🔎 *आगे की कार्यवाही*
सभी प्रकरणों में अनुसंधान जारी है एवं आरोपियों से सघन पूछताछ की जा रही है। जांच के दौरान और भी बड़े खुलासों की संभावना है।
👮‍♂️ *पुलिस टीम का योगदान*
🔹 थाना प्रभारी पचोर – निरीक्षक शकुन्तला बामनिया, उनि राहुल सेन्धव एवं उनकी टीम
🔹 थाना प्रभारी लीमाचौहान – उप निरीक्षक अनिल राहोरिया एवं उनकी टीम
🔹 सायबर सेल राजगढ :- उपनिरीक्षक विकास राठौर, प्रआर. शशांक सिंह यादव, आर. सुमित दोहरे एवं सायबर सेल टीम ।

*आमजन के लिए सावधानी* ⚠️
🔹 मोबाइल सिम हमेशा अधिकृत विक्रेता/रिटेलर से ही खरीदें।
🔹 किसी भी अनजान व्यक्ति को अपने पहचान दस्तावेज (आईडी प्रूफ) न दें।
🔹 प्रलोभन (मासिक किराया, कमीशन, ऑफर आदि) में आकर अपने बैंक खाते या सिम कार्ड किसी अन्य को न दें।
🔹 यदि किसी संदिग्ध गतिविधि (फर्जी सिम, बैंक खाते का दुरुपयोग, साइबर फ्रॉड) की जानकारी मिले तो तुरंत *नजदीकी थाना / साइबर हेल्पलाइन 1930* पर सूचित करें ।

Related Articles

Back to top button