Breaking News

कार्य में लापरवाही पर दो पटवारी निलंबित, अपर कलेक्‍टर, एसडीएम सारंगपुर, तहसीलदार पचोर, नायब तहसीलदार तलेन को कारण बताओ नोटिस व एडीएम, एसडीएम रीडर सारंगपुर की एक-एक वेतन वृद्धि रोकी

 

 

 

*राजगढ़

 

   जिले के आम नागरिकों की समस्याओं के त्वरित और प्रभावी समाधान हेतु कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा ‘संवाद से समाधान’ कार्यक्रम की अभिनव पहल शुरू की गई है। यह कार्यक्रम प्रत्येक मंगलवार को जनसुनवाई से पूर्व आयोजित किया जाता है। इसमें विभागीय अधिकारी, कर्मचारी और शिकायतकर्ता आमने-सामने बैठकर शिकायतों का समाधान करते हैं। इस सप्ताह राजस्‍व विभाग से संबंधित 5 शिकायतों की समीक्षा की गई है। कलेक्टर डॉ. मिश्रा स्वयं प्रत्येक शिकायत को व्यक्तिगत रूप से सुन कर मौके पर ही उसका समाधान सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।

 

यह पहल न केवल अधिकारियों में जवाबदेही स्थापित कर रही है, बल्कि आम नागरिकों और जिला प्रशासन के बीच सीधा संवाद भी स्थापित कर रही है। ‘संवाद से समाधान’ ने आमजन के बीच प्रशासन के प्रति विश्वास और पारदर्शिता को और मजबूत किया है। मंगलवार को आयोजित संवाद से समाधान कार्यक्रम में शिकायतकर्ता श्री जितेन्‍द्र वर्मा द्वारा बताया गया कि ग्राम मण्‍डावर तहसील नरसिंहगढ़ खसरा नंबर 2067/1/2/1 में कुल रकबा 0.010 हेक्‍टेयर की भूमि है। रकबा की आज दिनांक तक खसरे की नकल ऑनलाईन अपडेट नहीं की गई है। जिससे आवेदक को काफी समस्‍या हो रही है। कलेक्‍टर ने शिकायत की गंभीरता को देखते हुए कार्य में लापरवाही पर हल्‍का पटवारी श्री प्रमोद तिवारी को तत्‍काल प्रभाव से निलंबित करने व नायब तहसीलदार तलेन को कारण्‍ बताओ नोटिस जारी कर सात दिवस में शिकायत का निराकरण करने के निर्देश दिए।

 

शिकायतकर्ता श्री लक्ष्‍मी नारायण मेहर द्वारा बताया कि ग्राम बिसौनिया तहसील सुठालिया में आवेदक अमर लाल पिता प्रभू लाल खसरा नंबर 68/13 में कुल रकबा 6 बीघा भूमि है। आवेदक द्वारा 25 नवम्‍बर 2020 को तहसील कार्यालय सुठालिया में आवेदन किया गया था परन्‍तु आज दिनांक तक खसरे की नकल आनलाईन अपडेट नहीं की गई हैं। जिस कारण आवेदक की भूमि ऑनलाईन में कम दिख रही है जिससे आवेदक को काफी समस्‍या हो रही हैं। कलेक्‍टर ने शिकायत की गंभीरता को देखते हुए शिकायत की जांच में हल्‍का पटवारी की लापरवाही पाए जाने पर हल्‍का पटवारी श्री कैलाश नारायण वर्मा को तत्‍काल प्रभाव से निलंबित करने के व तहसीलदार सुठालिया को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

 

शिकायतकर्ता श्री राजेन्‍द्र परमार द्वारा बताया गया कि आवेदक श्री चंदर सिंह व रोशन सिंह खसरा नंबर ½ हल्‍का नंबर 32 में कुल रकबा 16 बीघा भूमि हैं। तहसील कार्यालय में आवेदन किया गया था परन्‍तु आज दिनांक तक आवेदक की भूमि खसरे में ऑनलाईन अपडेट नहीं की गई हैं। जिससे आवेदक को काफी समस्‍याएं हो रही हैं। कलेक्‍टर ने शिकायत की गंभीरता को देखते हुए शिकायत की जांच में लापरवाही पाए जाने पर अपर कलेक्‍टर राजगढ़, एसडीएम सारंगपुर, तहसीलदार पचोर को कारण बताओ नोटिस जारी करने व एसडीएम रीडर सारंगपुर की एक वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए।

 

शिकायतकर्ता श्री लखन तिवारी द्वारा बताया गया कि आवेदक को प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि का लाभ नहीं मिल रहा हैं। किसान द्वारा किसान सम्‍मान निधि के पंजीयन की कराया गया था। किसान को काफी समस्‍या हो रही हैं। शिकायत की जांच मे पता चला की आवेदक की समग्र आईडी दो जगह नरसिंहगढ़ के तिदौनिया व भोजपुर में मेप होने से आवेदक को लाभ नहीं मिल पा रहा हैं। कलेक्‍टर ने हल्‍का पटवारी तिदौनिया व हल्‍का पटवारी भोजपुर को कारण बताओ नोटिस जारी करने के‍ निर्देश दिए।

 

 

Related Articles

Back to top button