Breaking News
खुजनेर में “रन फॉर हेल्थ” कार्यक्रम का आयोजन — युवाओं ने लगाई एक साथ दौड़, दिया स्वस्थ भारत का संदेश

राजगढ़ खुजनेर। विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के तत्वाधान में नगर में “रन फॉर हेल्थ” कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें नगर के सैकड़ों युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को नशा मुक्त रहने, स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और स्वच्छता के प्रति जागरूक करना रहा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विहिप जिला अध्यक्ष तेजेंद्र उपाध्याय ने युवाओं से आह्वान किया कि “यदि हमें देश का भला करना है तो पहले स्वयं को नशा मुक्त और स्वच्छ बनाना होगा। स्वस्थ युवा ही सशक्त राष्ट्र की पहचान हैं।”
इस अवसर पर बजरंग दल के कार्यकर्ता, नगर के स्कूली छात्र-छात्राएं और अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विशेष रूप से जिला उपाध्यक्ष नारायण सिंह कुंभकार, पवन सोंधिया, अभिषेक धाकड़, बालचंद किरार दीपक यादव सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।


