*रंगोली के रंगों से जागरूकता का संदेश* नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं ने प्रदूषण पर बनाई रंग-बिरंगी रंगोलियाँ
राजगढ़. क्लीन एयर फॉर स्काई वीक के अंतर्गत रविवार को राजगढ़ नर्सिंग कॉलेज और जिला अस्पताल में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। नर्सिंग कॉलेज में जहाँ छात्राओं ने रंग-बिरंगी रंगोलियों के माध्यम से वायु प्रदूषण और उसके दुष्प्रभावों को रेखांकित किया। वहीं जिला अस्पताल में मौजूद लोगों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक करने का काम भी किया। कॉलेज में बनाई गईं इन रंगोलियों में पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छ वायु हेतु कई रचनात्मक संदेश भी उकेरे गए थे।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शोभा पटेल कॉलेज पहुँचीं और छात्राओं द्वारा बनाए गए कलात्मक रंगोली चित्रों तथा नारे पोस्टरों की सराहना की। उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास न केवल रचनात्मकता को दर्शाते हैं, बल्कि आमजन को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने का सशक्त माध्यम भी हैं।
डॉ. पटेल ने बताया कि वातावरण में प्रदूषण के कई घटक होते हैं, जैसे- धूलकण, वाहनों से निकलने वाला धुआँ, उद्योगों से उत्सर्जित गैसें, आदि। उन्होंने इन प्रदूषकों से होने वाले स्वास्थ्य संबंधी दुष्प्रभावों की भी जानकारी दी और युवाओं से अपील की कि वे इस विषय पर समाज में जागरूकता फैलाएँ।
कार्यक्रम के अंत में छात्राओं ने स्वच्छ वायु हेतु शपथ ली और प्रदूषण कम करने के उपायों जैसे पेड़ लगाना, साइकिल चलाना, कचरा न जलाना आदि को अपनाने का संकल्प लिया। कॉलेज प्रशासन ने इस पहल को छात्रों के सर्वांगीण विकास और सामाजिक योगदान से जोड़कर देखा। इस अवसर सिविल सर्जन डॉ नितिन पटेल, डॉ महेंद्रपाल सिंह और कालेज प्रिंसिपल मनीषा हटीला और छात्राएं मौजूद थीं।