Breaking News

राजगढ़ जिले के पचोर को मिली 15 करोड़ 35 लाख रुपए के विकास कार्यों सौगात, मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने किया भूमिपूजन व लोकार्पण”

डबल इंजन की सरकार विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेगी,ऑपरेशन सिंदूर में बहनों ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी

राजगढ़ नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने पचोर में 15 करोड़ 35 लाख रुपये की लागत के विभिन्न विकास कार्यों के भूमिपूजन एवं लोकार्पण का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नारायण सिंह पंवार, गौतम टेटवाल, सांसद रोडमल नागर,ज्ञान सिंह गुर्जर उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि का भव्य स्वागत छोटा पुल पचोर से कार्यक्रम स्थल तक रोड शो के माध्यम से किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. भीमराव अंबेडकर एवं डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी प्रतिमा स्थल पर अतिथियों के स्वागत से हुई। तत्पश्चात भारत माता पूजन, कन्या पूजन एवं संत सम्मान किया गया। मंच पर सभी अतिथियों का स्वागत कर स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा की बहनों एवं पार्षदों द्वारा मुख्य अतिथि नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय को राखी बाँधी और “प्यारे भैया कैलाशजी” के नारे लगाए। साथ ही नगरीय निकाय के कर्मचारियों द्वारा भी नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय का स्वागत किया गया। इसके उपरांत विधिवत पूजा-अर्चना के साथ भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कौशल विकास एवं रोजगार विभाग श्री गौतम टेटवाल ने कहा कि हमारी सरकार लगातार जनकल्याण और विकास के कार्य के प्रति कटिबंध है। में प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री व नगरीय प्रशासन मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय का पचोर की धरा पर हार्दिक स्वागत वंदन अभिनंदन करता हूं।

साथ ही प्रदेश सरकार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास विभाग श्री नारायण सिंह पवार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय कोई पराए नहीं है वह हम अपने ही परिवार के सदस्य हैं। मैं तो आदरणीय मंत्री जी से आग्रह करता हूं कि आप राजगढ़ जिले को गोद ले लीजिए।
सांसद श्री रोडमल नागर ने संबोधित करते हुए कहा कि कैलाश जी ने इंदौर को मध्यप्रदेश ही नहीं पूरे देश मे एक नई पहचान दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। पचोर मे उन्हें जिस आत्मीयता और गर्मजोशी से स्वागत हुवा हैं, यह जनता का विश्वास है।

पचोर में आयोजित कार्यक्रम में कुल 15 करोड़ 35 लाख रुपए की लागत से विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण किया गया। जिनमें कार्यालय भवन अटल विकास, सीसी रोड, नाली निर्माण एवं बाउंड्री वॉल, मांगलिक भवन मां दयालू एवं बड़ा मंदिर (सांसद निधि) सामुदायिक भवन, शिवालय मंदिर फर्श निर्माण, सड़क निर्माण, शेड निर्माण, सुरक्षा व्यवस्था हेतु सीसीटीवी कैमरा स्थापना, बिलापुरा सामुदायिक भवन, कंजरपुरा डामरीकरण, पेवर ब्लॉक निर्माण, वार्ड 6 सामुदायिक भवन निर्माण, अटल पथ छोटा पुल से भोजपुरिया डिवाइडर निर्माण तथा वार्ड 9 मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक निर्माण आदि शामिल हैं।

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने अपने उद्बोधन में देवियों को प्रणाम किया और कहा कि राजगढ़ जिले में वर्तमान में 4 सिंचाई परियोजनाएँ संचालित हैं और पार्वती-कालीसिंध नदियों के जुड़ने के बाद पूरा जिला हरा-भरा हो जाएगा।” उन्होंने कहा कि नेवज नदी का पानी मेरी रगों में बहता है। राजगढ़ की हर समस्या का समाधान करना मेरा कर्तव्य है। किसी भी परियोजना के लिए लगने वाली लगता की पूर्ति की जाएगी।
महिला स्व-सहायता समूहों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि “प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा इनके लिए बजट बढ़ाया गया है। आज हमारी दीदियाँ घी बेचकर और ब्यूटी पार्लर चलाकर लखपति बन रही हैं।” उन्होंने भाजपा की संस्कारित परंपरा का उल्लेख करते हुए कहा कि गाय, गंगा और मंत्रशक्ति तथा नारी शक्ति के प्रति पार्टी नतमस्तक है। उन्होंने भागवत कथा का उदाहरण देते हुए नारी को पूजनीय बताया। ऑपरेशन सिंदूर में महिलाओं की सराहन करते हुए कहा कि आज देश की बेटियों द्वारा फाइटर जेट्स संचालित किया जा रहे हैं जो यह स्पष्ट संदेश देता है कि नारी शक्ति को कभी कमतर नहीं आता जा सकता।
हाल ही में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगाए गए टैरिफ (ट्रंप द्वारा) की आलोचना की और कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के मार्गदर्शन में भारत की जीडीपी कठिनाइयों के बावजूद लगातार बढ़ रही है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने जीएसटी घटाकर महँगाई कम करने का संकल्प लिया है, जिससे महिलाओं की जेब में भी बचत होगी।”

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री विजयवर्गीय ने कहा कि “पचोर में मुझे बिल्कुल इंदौर जैसा आत्मीय स्वागत मिला है, जिसके लिए मैं बहुत आभारी हूँ।” उन्होंने भरोसा दिलाया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार प्रदेश में श्वेत क्रांति लाने की दिशा में काम कर रही है।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp