Breaking News

सीएम हेल्‍पलाईन की शिकायतों को गंभीरता से ले जिला अधिकारी कलेक्‍टर समय-सीमा बैठक आयोजित


राजगढ़
कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा की अध्‍यक्षता में सोमवार को कलेक्‍टोरेट सभागार में आयोजित समय सीमा (टीएल) बैठक आयोजित हुई। इस अवसर पर अपर कलेक्‍टर श्री प्रताप सिंह चौहान, संयुक्‍त कलेक्‍टर श्री वीरेन्‍द्र सिंह दांगी सहित जिला अधिकारी गण बैठक में उपस्थित रहें।
बैठक में कलेक्‍टर डॉ. मिश्रा ने जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी श्री अजीत कुमार सिंह को गत एक वर्ष का खाद्य आवंटन एवं वितरण संबंधी समस्त डेटा प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सी.एम. हेल्पलाइन में दर्ज प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने हेतु सख्‍त निर्देश दिए। उन्‍होंने एल–1 अधिकारियों को प्रत्येक शिकायत का संतोषजनक एवं विस्तृत जवाब दर्ज करने तथा समाधान की वर्तमान स्थिति का उल्लेख अनिवार्य रूप से करने के लिए उत्तरदायी ठहराया गया। बैठक में लंबित सी.एम. हेल्पलाइन प्रकरणों की समीक्षा की गई तथा कलेक्टर द्वारा इन प्रकरणों की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। कलेक्‍टर डॉ. मिश्रा द्वारा सभी बीआरसी को निर्देशित किया गया कि सीईओ जनपद को प्रस्तुत किए जाने वाले आवेदनों का सटीक डेटा नियमित रूप से संधारित किया जाए। साथ ही समग्र आईडी में नए व्यक्तियों के नाम जोड़ने में किसी तरह की कोई समस्या नहीं होना चाहिए तथा ई–केवाईसी प्रक्रिया को सरल एवं निर्बाध बनाया जाए।
प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत गलत खाते में राशि जमा होने तथा समय पर वसूली न करने पर कलेक्टर ने गहरी नाराज़गी व्यक्त की। साथ ही रोज़गार सहायक सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। ई–ऑफिस में जो अधिकारी लगातार कमजोर प्रदर्शन कर रहे हैं, उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। उन्‍होंने बताया कि राजगढ़ जिला राज्य स्तर पर पाचवें स्थान पर है।
साथ ही लंबित पेंशन प्रकरणों जिनमें दावे अभी किए जाने शेष हैं, उनकी विस्तृत रूप से जाँच की जाए। इसके लिए उन्‍होंने जिला कोषालय अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है तथा इस विषय को स्‍थाई टाइमलाइन बैठक का हिस्सा बनाया गया है। साथ ही जिला कोषालय अधिकारी को निर्देशित किया गया कि वर्ष 2024 में सेवानिवृत्त हुए अधिकारियों की जानकारी साझा करें एवं ग्रेड-2 और ग्रेड-3 में रिक्त पदों का डाटा भी उपलब्ध कराएँ। बैठक में कलेक्‍टर डॉ. मिश्रा ने देहरीनाथ, ढाबलीकलां, संकुल केन्‍द्रों में शिक्षकों द्वारा ऑनलाईन उपस्थिति दर्ज नहीं करने पर नाराजगी जाहीर करते हुए संकुल प्रचार्यों को सात दिवस का समय दिया गया है। तत्‍पश्‍चात निलं‍बन की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कलेक्‍टर ने बैठक में कहा कि खसरा, रूबेला एक संक्रामक रोग है। पांच वर्ष तक के बच्‍चों को आंगनवाडी केन्‍द्रों पीएससी और सीएससी में इनका टीका अनिवार्य रूप से लगवाया जाए। यह टीकाकरण पूरी तरह नि:शुल्‍क होगा। उन्‍होंने यहा भी बताया कि आने वाले समय में 9 से 14 वर्ष की बच्‍चीयों को एचपीवी वेक्सिन भी दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp