मध्याहन भोजन योजना के संचालन में गंभीर लापरवाही पाए जाने पर* *तीन शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किए* *”जय गुरुदेव” स्व-सहायता समूह के विरुद्ध अनुशासनात्मक एवं वित्तीय कार्रवाई करने के दिए निर्देश*
राजगढ़
जिले के विकासखंड ब्यावरा अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल सालरिया खेड़ी में मध्याहन भोजन योजना के संचालन में गंभीर लापरवाही पाए जाने पर कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा तीन शिक्षकों को कारण बताओ सूचना जारी किया गया है। साथ ही मध्याह्न भोजन योजना संचालित करने वाले “जय गुरुदेव” स्व-सहायता समूह के विरुद्ध अनुशासनात्मक एवं वित्तीय कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए गए।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री करण सिंह भिलाला ने बताया कि विकासखण्ड ब्यावरा की जांच रिपोर्ट एवं प्राचार्य के प्रतिवेदन अनुसार शासकीय हाई स्कूल सालरिया खेड़ी में मध्याह्न भोजन योजना का संचालन 15 अगस्त, 2025 से पूरी तरह बंद पाया गया। विद्यार्थियों को उक्त योजना का लाभ नहीं दिया जा रहा है, जिससे शासन की प्राथमिक योजना प्रभावित हुई। साथ ही जिन तीन शिक्षकों पर कार्यवाही की गई उनमें प्राचार्य शायकीय हाई स्कूल सालरिया खेड़ी श्री नरोत्तम मीणा, जनशिक्षक संकुल सुठालिया श्री अर्जुन सिंह एवं जनशिक्षक संकुल सुठालिया श्री शिव शंकर बामौरिया पर कार्रवाई करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
साथ ही “जय गुरुदेव” स्व-सहायता समूह द्वारा योजना संचालन में अनियमितता, हड़ताल एवं पिछली तीन माह की राशि ना मिलने की स्थिति बताई गई, परंतु इसके बावजूद समूह ने पूर्व में भी कई बार भोजन निर्माण में नियमितता नहीं रखी थी। कलेक्टर डॉ. मिश्रा द्वारा उक्त समूह पर आवशयक अनुशासनात्मक एवं वित्तीय कार्रवाई वैकल्पिक समूह की नियुक्ति की प्रक्रिया प्रारंभ करने के निर्देश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को दिए हैं। जिला प्रशासन द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि छात्रों के हितों से जुड़ी योजनाओं में किसा भी स्तर पर लापरवाही को गंभीरता से लिया जाएगा, एवं दोषियों के विरुद्ध समयबद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
*समा क्रं./001/1060/09/2025 ……..00…….*