Breaking News
पेट्रोल पंप के डीजल स्टोरेज टैंक में पानी की मात्रा पाए जाने पर पंप को किया सील
राजगढ़ में संचालित स्वामी रामेश्वर कृपा पेट्रोल पंप के डीजल स्टोरेज टैंक में पानी की मात्रा पाए जाने पर पंप को सील किया गया है
राजगढ़ नायब तहसीलदार श्री ऋषभ परतेती एवं सहायक आपूर्ति अधिकारी श्रीमती स्वाती वायकर द्वारा राजगढ़ में संचालित स्वामी रामेश्वर कृपा पेट्रोल पंप के डीजल स्टोरेज टैंक में पानी की मात्रा पाए जाने पर पंप को सील किया गया है
Your message has been sent
.पानी मिश्रित डीजल के सेम्पल लिए जाकर आवश्यक कार्रवाई के लिए भेजे गए हैं. अधिकारियों द्वारा उक्त कार्रवाई पंप के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान कई गई.