Breaking News
अवैध मदिरा व्यापार के विरूद्ध की गई सख्त कार्यवाही
राजगढ़
कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा के निर्देशन में जिला आबकारी अधिकारी श्री रितेश लाल के मार्गदर्शन में विकासखंड नरसिंहगढ़ वृत्त प्रभारी श्रीमती पूजा चंदन वर्मा द्वारा सी.एम.हेल्पलाइन की शिकायतों पर एवं गश्त के दौरान प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम मिठ्ठनपुर, ग्राम चारपुरा, गणेश चौक, हनुमान मन्दिर के पास,गादिया, बकानी, तालेन वार्ड न 9, तलेंन पेट्रोल पंप के पीछे कार्यवाही कर अवैध मदिरा बरामद की गयी। आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) तहत पांच प्रकरण दर्ज किए गए। उक्त कार्यवाही में कुल 67 लीटर हाथ भट्टी कच्ची मदिरा जप्त की गयी l
उक्त कार्यवाही में आबकारी मुख्य आरक्षक श्री गौरी शंकर विजयवर्गीय, श्री संजय देशवाली, सुश्री महिमा गौर ने मौके पर उपस्थित रहकर कार्य किया।