Breaking News

कलेक्‍टर द्वारा लंबित सीएम हेल्‍पलाईन पर सख्‍त कार्यवाही समय-सीमा में निराकरण नहीं करने पर 09 अधिकारियों, कर्मचारियों व सरपंच को दिए नोटिस

राजगढ़
कलेक्‍टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने समय-सीमा बैठक में सीएम हेल्‍पलाईन की प्राप्‍त शिकायातों पर गंभीरता से संज्ञान लिया। शिकायकर्ता श्री तरवर वर्मा ग्राम पंचायत काशीखेडी द्वारा शिकायत की गई की प्रधानमंत्री आवास योजना में सर्वे सूची का प्राथमिकता प्रमाण नंबर की मुझे जानकारी नहीं है। मुझे ग्राम पंचायत द्वारा किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं दी जा रही है। मुझे पता चला कि मेरे नाम की आवास किसी मेरे समान नाम के व्‍यक्ति को दे दी गई है। कलेक्‍टर ने शिकायत पर उचित कार्यवाही नहीं करने पर ब्‍लॉक समन्‍वय प्रधानमंत्री आवास जीरापुर सचिव व सरपंच को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। शिकायतकर्ता श्री भगवान सिंह मालवीय ग्राम देवाखेडा द्वारा बताया गया कि मेरे द्वारा 23 फरवरी, 2023 को तहसील कार्यालय में नामांतरण हेतु आवेदन दर्ज करवाया गया था। परंतु आज दिनांक तक मेरा नामांतरण नहीं हुआ है। कलेक्‍टर ने शिकायत का समय-सीमा में निराकरण न करने पर संबंधित हल्‍का पटवारी/ तहसीलदार रीडर खिलचीपुर व तहसीलदार खिलचीपुर को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। शिकायतकर्ता श्री राजा राम शर्मा ने बताया कि मध्‍यप्रदेश पंचायत शाला शिक्षक नियोजन एवं सेवा शर्ता अधिनियम 2005 जिसे आगे सेवा शर्त अधिनियम कहा गया है के नियम 07 का उप नियम कहा गया है सेवा में ठोस तत्‍व प्रमाणित दस्‍तावेज के साथ न्‍याय प्राप्‍त करने हेतु शिकायर्त दर्ज करवाई गई थी। कलेक्‍टर डॉ. मिश्रा ने विभागीय अधिकारियों द्वारा शिकायत को उच्‍च शिक्षा विभाग व शिक्षा विभाग में लंबे समय तक इधर-उधर कर शिकायत का समय-सीमा में निराकरण व उचित कार्यवाही न करने पर विकासखण्‍ड शिक्षा अधिकारी नरसिंहगढ़, बीआरसी नरसिंहगढ़, मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जनपद नरसिंहगढ़ को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। उन्‍होंने अधिकारियों को समय-सीमा में शिकायतों का निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए एवं लापरवाही पर सख्‍त कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp