छत्तीसगढ़ के एमसीबी जिले के विकासखंड भरतपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जनकपुर को मिला राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वाशन मानक* *(NQAS एवं LaQshya का* *प्रमाणीकरण
स्वास्थ्य मंत्री श्यामविहारी जायसवाल के गृह जिले मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर
एमसीबी जिले के सुदूर वानंचल एवं आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जनकपुर का NQAS एवं LAQSHYA प्रमाणीकरण प्राप्त हुआ जिला एवं विकासखंड भरतपुर के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि है की सुदूर वानंचाल क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जनकपुर जो की जिला मुख्यालय से लगभग 110 से 120 की. मी. दूरी पर स्थित है। जिले के कलेक्टर डी. राहुल वेंकट एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अविनाश खरे से प्राप्त निर्देशानुसार एवं नोडल अधिकारी NQAS / कायाकल्प डॉक्टर अभया गुप्ता एवं बी. एम. ओ. डॉ आर. के. रमन के मार्गदर्शन मे कठिन मेहनत कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जनकपुर को राष्ट्रीय स्तर के पर्यवेक्षक के द्वारा असेसमेंट किया गया वहां पर मिल रही स्वास्थ्य सेवाओं को जाँचा गया दस्तावेज तथा साक्षात्कार के उपरांत संतोषजनक पाया गया है ।सामुदायिक स्वास्थ केंद्र जनकपुर 12 विभागों मे 86.83% अंक के साथ NQAS एवं LAQSHYA में प्रसव कक्ष में 92% एवं मेटरनिटी ओटी में 88% प्रमाणीकरण प्रदाय किया गया। वर्तमान मे विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाए Nqas एवं laQshya प्रमाणीकरण के लिए प्रयासरत है सामुदायिक स्वास्थ केंद्र जनकपुर पूरे राज्य मे एकलौता chc है जो chc स्तर की स्वास्थ्य संस्था के स्तर पर 12 विभागों के साथ NQAS एवं laQshya मे भाग लिया था | सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की इस सफलता ने विकासखंड, जिले एवं पूरे छत्तीसगढ़ राज्य का भी मान बढ़ाया है । इस सफलता के पीछे यूनिसेफ़ की टीम डॉ गजेंद्र सिंह स्वास्थ्य विशेषज्ञ एवं उनकी टीम द्वारा विकासखंड भरतपुर को निरंतर प्रशिक्षण एवं सहयोग प्रदान कर रही थी। जिससे भरतपुर विकासखंड के गुणवत्ता पूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार हो पा रहा है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जनकपुर को डॉ अभया गुप्ता स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ प्रभाकर तिवारी,डॉ शिवपाल सिंह,डॉ शुभम पटेल, डॉ विनोद सिंह, डॉ अंकुर राय, नागेंद्र सिंह परिहार , बलराज मिश्रा पी. एन. त्रिपाठी, राय सिंह, तारकेश्वर मिश्रा, रामायण द्विवेदी, संजय मिश्रा कौशलेन्द्र तिवारी, कु ललिता मिंज,श्रीमति मनीषा, कु जनमति कु प्रियंका,श्रीमति विमला, कु अंजलि, श्रीमति सपना, श्रीमति आरती, श्रीमति सीता,कु पार्वती, श्रीमति प्रांजल, कु प्राची ,श्रीमति शोभा टोप्पो, श्रीमति सुभद्रा, श्रीमति लता कु ललिता सिंह, सरिता सिंह, डॉ. कुलदीप सिंह, श्रीमति प्रियंका गुप्ता फार्मासिस्ट, सुमित गुप्ता, लालाराम, धनसांय लकड़ा, श्रीमति रुक्सार श्रीमति सरला, श्रीमति पुष्पा, जीतेन्द्र पाण्डेय, ललन सिंह सौरभ त्रिपाठी, प्रभाकर सिंह, कु सरिता, राजबहादुर सिंह, फूलचंद्र, रामकुमार, लालबहादुर सिंह, राजू राम, रोहित प्रजापति, विदेशी नाहक, दिनेश सिंह, रवीन्द्र कुशवाहा, सोनू पतवार, श्रीमति शांति, कु सरिता बड़ा, विवेकानन्द, राधिका चेचाम, उमेश, परमानन्द, श्री भैयालाल, नीरज, सुनील, कु रिंकी, श्रीमति विभा, कु कामिनी , श्रीमति लक्ष्मी, अनिल यादव, लवकुश यादव, पप्पू मौर्य एवं समस्त चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी , सफाई कर्मचारी एवं क्षेत्र के मितानिनो की भूमिका सराहनीय है । *NQAS एवं LaQshya टीम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जनकपुर के लिए यह बड़ी उपलब्धि है, जिस हेतु खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ आर. के. रमन, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. अभया गुप्ता एवं समस्त स्वास्थ्य विभाग भरतपुर विकासखंड के द्वारा माननीय स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल एवं क्षेत्र की विधायिका श्रीमति रेणुका सिंह, कलेक्टर डी राहुल वेंकट, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अविनाश खरे एवं भरतपुर के SDM शशि शेखर मिश्रा को आभार प्रेषित किया है* ।
खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर. के. रमन ने समस्त विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों व उनके परिजनों को धन्यवाद प्रकट किया।