Breaking News

सारंगपुर अंचल में करोड़ों की लागत से विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमि पूजन

*राजगढ़

प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कौशल विकास एवं रोजगार श्री गौतम टेटवाल ने विकासखंड सारंगपुर के विभिन्न ग्राम पंचायतों में करोड़ों रुपये की लागत से पूर्ण हुए विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि ग्रामीण अंचलों में बुनियादी सुविधाओं का विस्तार कर लोगों को बेहतर जीवन स्तर प्रदान किया जाए।

*रामपुरिया पंचायत में 45 लाख की सौगात*

ग्राम पंचायत रामपुरिया में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री टेटवाल ने लगभग 45 लाख रुपये की लागत से तैयार सामुदायिक टीन शेड भवन, सीसी रोड और नाली निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया। इन कार्यों से ग्रामीणों को न केवल सुविधा मिलेगी बल्कि ग्राम का सौंदर्यीकरण भी होगा।

*करौंदी पंचायत में 27.50 लाख रुपए की योजनाओं का शुभारंभ*

ग्राम पंचायत करौंदी में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री टेटवाल द्वारा करीब 27.50 लाख रुपये की लागत से निर्मित स्वागत द्वार, सीसी रोड और नाली निर्माण जैसे जनहितैषी कार्यों का शुभारंभ किया गया। ग्रामीणों ने कहा कि इन कार्यों से गांव के प्रवेश मार्ग का स्वरूप बदलेगा और आवागमन सुगम होगा।

*टिकोद पंचायत में मूलभूत सुविधाओं का विस्तार*

ग्राम पंचायत टिकोद में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री टेटवाल द्वारा सामुदायिक टीन शेड भवन, सीसी रोड, नाली निर्माण और तार फेंसिंग कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण किया। ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक स्वागत करते हुए कहा कि इन कार्यों से उन्हें लंबे समय से चली आ रही समस्याओं से राहत मिलेगी।
कार्यक्रम में अपने उद्बोधन के दौरान राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री टेटवाल ने कहा यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का सपना है कि गांव-गांव में विकास की गंगा बहाई जाए। हर गरीब को आवास, बच्चों को शिक्षा, हर घर को जल और हर नागरिक को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिले। इसके लिए प्रदेश सरकार निरंतर कार्य कर रही है। हमारी सरकार केवल घोषणाओं तक सीमित नहीं है, बल्कि योजनाओं को धरातल पर उतारकर जनता को लाभ पहुंचा रही है।
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में और भी योजनाएं लागू की जाएंगी, ताकि ग्रामीण क्षेत्र शहरों की तरह विकसित हों और पलायन की समस्या समाप्त हो।

*ग्रामीणों का उत्साह और स्वागत*

लोकार्पण व भूमि पूजन कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे। लोगों ने राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री टेटवाल का स्वागत किया और विकास कार्यों के लिए आभार जताया। ग्रामीणों का कहना था कि वर्षों से लंबित समस्याओं का अब समाधान हो रहा है और सरकार ने उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने का कार्य किया है।
कार्यक्रम का वातावरण उत्साह और विश्वास से भरा रहा। इस दौरान जगह-जगह पुष्पवर्षा, स्वागत व ग्रामीणों की भागीदारी ने इसे एक जनोत्सव का रूप दिया।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp