*थाना खिलचीपुर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अपहृत नाबालिग बालिका को दस्तयाब किया*
पुलिस अधीक्षक राजगढ़ अमित तोलानी ( IPS) द्वारा गुम एवं अपहृत नाबालिग बालक -बालिकाओं को दस्तयाब करने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय राजगढ़ श्री के.एल बंजारे एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस खिलचीपुर श्री धर्मवीर सिंह नागर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खिलचीपुर निरी. उमा शंकर मुकाती की टीम द्वारा तत्परता से त्वरित कार्यवाही करते हुए नाबालिग अपहृत बालिका को दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की है।
दिनांक 28.08.25 को फरियादी ने थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि उनकी नाबालिक बालिका जिसकी उम्र 13 साल 06 माह को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर कर भगा कर ले गया है जिसकी शंका फरियादी द्वारा मांगीलाल पिता चौथमल तंवर निवासी कोयला थाना भोजपुर एवं परिजनो पर संदेह व्यक्त किया था । घटना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी खिलचीपुर द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । पुलिस द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुए अपहृत बालिका की खोजबीन प्रारंभ कर दी । पुलिस के लगातार कठिन परिश्रम उपरांत नाबालिग बालिका को सुरक्षित वा सकुशल दस्तयाब किया गया जिसे वन स्टाप सेंटर राजगढ भेजा गया ।