Breaking News

जिला उपहार योजना अंतर्गत नए प्रवेशित कक्षा 01 के बच्‍चों को विकासखंड ब्यावरा में किया गया स्‍कूल बैग का वितरण


राजगढ़

कलेक्‍टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा के निर्देशन में जिले में जिला उपहार योजना अंतर्गत नए प्रवेशित कक्षा 01 के बच्‍चों को स्‍कूल बैग का वितरण किया जा रहा है। गुरूवार को जिले की समस्त विकास खण्डों में स्कूल बैग वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में विकासखण्‍ड ब्‍यावरा में बैग वितरण हेतु अनुविभागीय (राजस्‍व) अधिकारी श्रीमती गीतांजली शर्मा द्वारा गर्वमेंट हायर सेकेण्‍डरी स्‍कूल ब्‍यावरा में उपस्थिति तथा अध्‍यापन व्‍यवस्‍था अवलोकन कर कक्षा 01 में नवप्रवेशित बच्‍चों को स्‍कूल बैग वितरित किए।
इसी प्रकार तहसीलदार ब्‍यावरा श्री सुभाष अलावे द्वारा सीएम राईज, शासकीय उच्‍चतर माध्‍यमिक विद्यालय एक्‍सीलेंस एवं गर्वमेंट मिडिल स्‍कूल जूना में, मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री आर.के. मण्‍डल द्वारा गर्वमेंट मिडिल स्‍कूल नरियाबे एवं गर्वमेंट मिडिल स्‍कूल निवानिया में, प्रभारी तहसीलदार सुठालिया श्री दोजीराम अहिरवार द्वारा गर्वमेंट मिडिल सकूल खनोटा, गर्वमेंट मिडिल स्‍कूल पर्लापुरा एवं गर्वमेंट मिडिल स्‍कूल कनेड में, नायब तहसीलदार मलावर सुश्री सपना झिलोरिया द्वारा गर्वमेंट प्राइमरी स्‍कूल आगर, गर्वमेंट मिडिल स्‍कूल जामूनिया एवं गर्वमेंट हायर सेकेण्‍डी स्‍कूल मलावार में, प्राचार्य महाविद्यालय ब्‍यावरा श्री डॉ. आर.के गुप्‍ता द्वारा जीएचएस ढाकोडा एवं गर्वमेंट मिडिल स्‍कूल हबीपुरा में, अनुविभागीय अधिकारी श्री संजीव वर्मा द्वारा गर्वमेंट प्राइमरी स्‍कूल कंसौर, गर्वमेंट प्राइमरी स्‍कूल डोबडा एवं गर्वमेंट प्राइमरी स्‍कूल कंसौर कला में, परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास ब्‍यावरा श्री लवकेश अग्रवाल द्वारा गर्वमेंट प्राइमरी स्‍कूल खरेटिया, गर्वमेंट मिडिल स्‍कूल झारखेडा एवं गर्वमेंट मिडिल स्‍कूल लोधीपुरा में, विकासखण्‍ड शिक्षा अधिकारी श्री दिलीप कुमार शर्मा द्वारा गर्वमेंट प्रइमरी स्‍कूल जामी, गर्वमेंट मिडिल स्‍कूल जामी एवं गर्वमेंट मिडिल स्‍कूल चुकलिया में, पीआईयू पीडब्‍लूडी विभाग ब्‍यावरा श्री हर्षित चौधरी द्वारा गर्वमेंट प्राइमरी स्‍कूल बंजारापुरा कटारियोखेडी, गर्वमेंट मिडिल स्‍कूल छटा एवं गर्वमेंट प्राइमरी स्‍कूल नरसिंहपुरा में, एसडीओ जल संसाधन ब्‍यावरा श्री पी.डी. शर्मा द्वारा गर्वमेंट मिडिल स्‍कूल चाचाखेडी, गर्वमेंट प्राइमरी स्‍कूल बलियापुरा एवं गर्वमेंट प्राइमरी स्‍कूल जेपला में, कार्यपालन यंत्री मोहनपुरा परियोजना ब्‍यावरा श्री एम.के. दीक्षित द्वारा जीएचएस जारकाडिय खेडी, गर्वमेंट प्राइमरी स्‍कूल भिलवाडिया में, अनुविभागीय अधिकारी मोहनपुरा परियोजना ब्‍यावरा श्री अर्पित सक्‍सेना द्वारा गर्वमेंटमिडिल स्‍कूल गिनडोर एवं गर्वमेंट प्राइमरी स्‍कूल तलवाडा में, कार्यपालन यंत्री सुठालिया सिंचाई परियोजना श्री जे.के. ठाकुर द्वारा जीपीएस टोडी, जीएमस सलेहपुर एवं जीपीएस टोडी में, अनुविभागीय अधिकारी 01 सुठालिया सिंचाई परियोजना श्री कुशाग्र शिवहरे द्वारा जीएमएस नंदपुरा, जीएमएस कडियाहाट एवं जीएपीएस लसुडलिया में, अनुविभागीय अधिकारी 03 सुठालिया सिंचाई परियोजना श्री आर.पी. बिसवाला द्वारा जीएचएस परसाना, जीएमएस गोला खेडा एवं जीएमएस बानसोका में, अनुविभागीय अधिकारी कृषि ब्‍यावरा सुश्री दिशा राठौर द्वारा जीएमएस बघोरा, जीएचएस बेलास एवं जीएमएस टोनका में, बीआरसीसी जनपद शिक्षा केन्‍द्र ब्‍यावरा श्री जी.के. दुबे द्वारा जीएमएस बिसोनिया एवं जीएमएस सिंगापुरा में, थाना प्रभारी सिटी ब्यावरा श्री विरेन्‍द्र धाकड द्वारा जीपीएस इंदिरा नागर, परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास सुठालिया श्री विरेन्‍द्र वर्मा द्वारा जीपीएस लखनवास एवं जीएमएस सुंदरपुरा में, राजस्‍व निरीक्षण तहसील ब्‍यावरा श्री देवसिंह यादव द्वारा जीपीएस बरखेडिया, जीपीएस पीपल्‍याबे एवं जीएमएस खुरी में तथा राजस्‍व निरीक्षक तहसील सुठालिया श्री हरीशचन्‍द्र तोमर द्वारा जीएचएस हंसरोद, जीपीएस बोडा गोर्धनपुरा एवं जीपीएस सडिया में कक्षा 01 में नवप्रवेशित बच्‍चों को स्‍कूल बैग वितरण किया।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp