Breaking News

*जन अभियान परिषद द्वारा माटी गणेश सिद्ध गणेश के नाम से एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश


राजगढ़
म.प्र. जन अभियान परिषद के तत्वाधान में माटी गणेश सिद्ध गणेश अभियान के अंतर्गत खिलचीपुर, राजगढ़ एवं जीरापुर में मिट्टी गणेश प्रतिमा निर्माण का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस अभियान के माध्यम से हर घर में माटी की प्रतिमा स्थापित करने का संदेश दिया गया है। 18 अगस्त को शासकीय महाविद्यालय खिलचीपुर में, 19 को राजगढ़ के अंत्योदय प्रबोधन संस्थान में तथा 21 अगस्त को शासकीय महाविद्यालय जीरापुर
के सभागृह में एक दिवसीय बैठक एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
प्रशिक्षण में प्रस्फुटन समितियों के सदस्य, सीएमसी एलडीपी छात्र-छात्राएँ एवं स्वैच्छिक संगठन प्रतिनिधि शामिल हुए।
कार्यक्रम में जिला समन्वयक श्री प्रवीण सिंह पवार ने कहा कि मिट्टी गणेश विसर्जन के बाद प्राकृतिक रूप से विलीन हो जाते हैं, जिससे प्रदूषण नहीं होता, जबकि पी.ओ.पी. मूर्तियाँ पर्यावरण व जल-जीवों के लिए हानिकारक हैं। प्लास्टर ऑफ पेरिस (पी.ओ.पी.) की प्रतिमाएँ पानी में घुलती नहीं हैं जिस वजह से जल में प्रदूषण फैलता है और जल-जीवों को नुकसान होता है। वहीं माटी की प्रतिमाएँ आसानी से घुलकर मिट्टी में मिल जाती हैं जिससे पर्यावरण प्रदूषण नहीं होता। मूर्तिकार श्री हेमेंद्र प्रजापति एवं श्री अशोक कुशवाह ने मिट्टी प्रतिमा निर्माण की प्रक्रिया समझाई।
प्रतिभागियों को बताया गया कि पीली मिट्टी को छानकर उसमें 25 प्रतिशत राख मिलाकर अच्छे से मिट्टी तैयार करें और गूंथकर प्रतिमा बनाएं। विशेष अतिथि महाविद्यालय प्राचार्य श्री हिमांशु चास्टा ने भी पर्यावरण संरक्षण का महत्व बताया। विकासखंड समन्वयक श्री मंगल व्यास, श्री नीलेश गुप्‍ता एवं श्री बीरम सिंह परमार ने प्रशिक्षण उपरांत प्रतिभागियों द्वारा माटी के गणेश का निर्माण कराया गया तथा प्रतिभागियों को अपने-अपने गाँवों में मिट्टी गणेश स्थापना हेतु घर घर गणेश, हर घर गणेश, विराजे माटी गणेश प्रेरित करने का संकल्प दिलाया।
परिषद के कर्मचारी और वालंटियर द्वारा लोगों को माटी गणेश के विषय में जानकारी दी गई। माटी से बनी हुई प्रतिमाएँ ही खरीदें और फिर अपने घर पर ही उनका पूजन करें। जिससे सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों के साथ पर्यावरण संरक्षण भी सुनिश्चित हो सके ।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp