Breaking News
वॉश आन व्हील नवाचार कार्यक्रम के तहत विधायक खिलचीपुर द्वारा स्वच्छता साथीयों को ग्रामीण क्षेत्र में कार्य करने हेतु स्वच्छता किट का वितरण किया गया।

राजगढ़ स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत जनपद पंचायत खिलचीपुर में मंगलवार को वॉश आन व्हील नवाचार कार्यक्रम के तहत विधायक खिलचीपुर श्री हजारीलाल दांगी द्वारा स्वच्छता साथीयों को ग्रामीण क्षेत्र में कार्य करने हेतु स्वच्छता किट का वितरण किया गया। तथा कार्यक्रम में उनके द्वारा स्वच्छता साथी को अच्छे से कार्य करने एवं सामुदायिक शौचालयों की साफ-सफाई ग्राम में स्थित संस्थाओं जैसे पंचायत भवन, आंगनवाडी भवन, स्कूल शौचालयों की साफ-सफाई, स्वच्छता साथी से करवाये जाने की पहल की।
इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधी श्री सुनिल नैनावत, श्री गोविंद सिंह सोलंकी, मुख्य कार्यपालन अधिकरी जनपद पंचायत खिलचीपुर एवं जनपद सदस्यगण, सरपंच, जनप्रतिनिधी जनपद के अधिकारी कर्मचारी तथा स्वच्छता साथी उपस्थित रहे।


