Breaking Newsकैरियरजुर्मदेशधर्ममनोरंजनलाइफ स्टाइल

ब्राह्मणों पर विवादित बयान देकर पछताए Anurag Kashyap, परिवार-दोस्त भी खफा

नई दिल्ली। निर्माता-निर्देशक अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) अपने हालिया विवादित बयान के लिए सुर्खियां बटोर रहे हैं। उन्हें बुरी तरह से आलोचना सहनी पड़ रही है। आलम यह है कि अनुराग के इस बयान से उनका परिवार और दोस्त भी आहत हो गए हैं। अब उन्होंने सोशल मीडिया पर माफी मांगते हुए एक पोस्ट शेयर किया है।

अनुराग कश्यप ने हाल ही में सोशल मीडिया यूजर को जवाब देते हुए एक विवादित बयान दे दिया था। विवाद बढ़ने के बाद उन्होंने माफी मांगी थी लेकिन बवाल खत्म नहीं हुआ। अब एक बार फिर उन्होंने माफी मांगी है। निर्देशक ने 22 अप्रैल 2025 को एक पोस्ट के जरिए इस विवाद पर रिएक्शन दिया है।

अनुराग कश्यप से नाराज परिवार-दोस्त

अनुराग कश्यप ने पोस्ट में कहा, “मैं गुस्से में किसी को एक जवाब देने में अपनी मर्यादा भूल गया और पूरे ब्राह्मण समाज को बुरा बोल डाला। वो समाज जिसके तमाम लोग मेरी जिंदगी में रहे हैं, आज भी हैं और बहुत कॉन्ट्रीब्यूट करते हैं। आज वो सब मुझसे आहत हैं। मेरा परिवार मुझसे आहत है। बहुत सारे बुद्धिजीवी, जिनकी मैं इज्जत करता हूं मेरे उस गुस्से में, मेरे बोलने के तरीके से आहत हैं। मैंने खुद ही ऐसी बात करके, अपनी ही बात को मुद्दे से भटका दिया।”

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp