Breaking Newsजुर्मदेशराज्य

दिल्ली में रह रहा बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

दिल्ली। दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली जिला पुलिस की एंटी स्नैचिंग सेल ने दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है। वह उपचार कराने के लिए भारत आया था। वीजा अवधि खत्म होने के बाद महरौली में छिपा हुआ था। पुलिस ने कानूनी औपचारिकता के बाद उसे निर्वासन केंद्र भेज दिया। पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि आरोपित की पहचान सदीकुर रहमान के रूप में हुई है। जिले की एंटी-स्नैचिंग सेल के प्रभारी इंस्पेक्टर हरि सिंह की टीम को भारत में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी घुसपैठियों का पता लगाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। छानबीन के दौरान टीम को पता चला कि एक बांग्लादेशी अवैध रूप से महरौली में रह रहा है। इस पर पुलिस ने उसे महरौली से गिरफ्तार कर लिया। आरोपित सदीकुर रहमान बांग्लादेश के सुनामगंज का रहने वाला है। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि वह मेडिकल वीजा पर भारत आया था।

एजेंट के माध्यम से बंगाल से आया था दिल्ली

वीजा की अवधि खत्म होने के बाद दिल्ली में अलग अलग जगह छिप रहा था। वह तीन महीने से महरौली में छिपा था। उसने बताया कि वह एक एजेंट के माध्यम से बंगाल से दिल्ली आया था। पुलिस ने उसे पूछताछ के बाद विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (एफआरआरओ) के निर्वासन केंद्र भेज दिया है। यहां से उसे बांग्लादेश वापस भेज दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp