देश

होटल में नाबालिग लड़की से यौन संबंध बनाते वक्त हीरा कारोबारी की दिल का दौरा पड़ने से मौत

सूरत | शहर के एक हीरा कारोबारी की मुंबई की होटल में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई| यह घटना उस समय हुई जब हीरा कारोबारी यौन वर्धक दवाएं लेकर 14 साल की नाबालिग लड़की का यौन शोषण कर रहा था| उस वक्त अचानक उसकी तबियत बिगड़ने पर लड़की ने तुरंत होटल स्टाफ को बताया| होटल का स्टाफ हीरा कारोबारी को तुरंत अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया| मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सूरत की एक हीरा फैक्ट्री का 41 वर्षीय मालिक 14 साल की नाबालिग लड़की को लेकर मुंबई गया था| हीरा कारोबारी ने लड़की को अपने मुंबई ले जाने के लिए उसके परिवार से मंजूरी ली थी| दरअसल नाबालिग लड़की हीरा कारोबारी की फैक्ट्री में ही काम करती है| हीरा कारोबारी लड़की के परिवार को आर्थिक मदद करता था| लड़की के परिवार में उसके लकवाग्रस्त पिता, मां और एक भाई हैं। बेटी को फैक्ट्री में काम लगाने और आर्थिक मदद के कारण परिवार को हीरा कारोबारी पर भरोसा था| जबकि कारोबारी ने नाबालिग को धमकी दी थी कि अगर उसने उसकी बात नहीं मानी तो वह उसके परिवार की मदद नहीं करेगा। इस प्रकार नाबालिग को ब्लैकमेल कर हीरा कारोबारी गत शनिवार को उसे लेकर मुंबई ले गया था| मुंबई की एक होटल में हीरा कारोबारी ने लड़की को अपनी बेटी बताया और फर्जी आधार कार्ड भी दिखाया| होटल के कमरे में यौन वर्धक दवाइयां खाने के बाद हीरा कारोबारी ने लड़की का यौन शोषण करना शुरू कर दिया। उसने धमकी दी कि अगर किसी को कुछ बताया तो वह उसके परिवार को पैसे नहीं देगा और पिछले पैसे भी वापस ले लेगा। लड़की के यौन शोषणा के दौरान ही कारोबारी को दिल का दौरा पड़ा| इसके बाद नाबालिग ने होटल स्टाफ को इसकी जानकारी दी| होटल स्टाफ मैनेजर को जेजे अस्पताल ले गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी मिलने के बाद नाबालिग की मां मुंबई पहुंची और उसने अपना बयान दर्ज कराया| पुलिस ने बीएनएस और पॉक्सो की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है| एक अधिकारी के मुताबिक मामले की जांच कर रिपोर्ट कोर्ट को सौंपी जायेगी| चूंकि आरोपी जीवित नहीं है, इसलिए एक संक्षिप्त रिपोर्ट तैयार कर अदालत में पेश की जाएगी।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp