छत्तीसगढ़बलौदाबाजार
Trending

श्रमिकों ने मांगा बोनस, वेतन वृद्धि व पदोन्नति को लेकर इंटक ने दी 04 अक्टूबर से टुल डाउन की चेतावनी

मांग पूरा नही होने पर युद्धस्तरिय आंदोलन की चेतावनी।

बलौदाबाजार । जिले के सीमेंट नगरी हब में इन दिनों मजदूरों को आर्थिक तंगी व विभिन्न मांगों के लिए लड़ाई लड़ने को मजबूर है लगातार स्थापित सीमेंट संयत्रों द्वारा मांगो को अनदेखा किया जा रहा है जिससे स्थिति युद्धस्तरीय  तक पहुंच चुका है जिसके मद्देनजर छत्तीसगढ़ श्री मजदूर सीमेंट संघ (इंटक) सेम्हराडीह के अध्यक्ष दिलीप कुमार वर्मा ने श्री रायपुर सीमेंट प्लांट खपराडीह प्रबंधन को पत्र लिखकर 04 अक्टूबर से टुल डाउन (काम बंद) करने की चेतावनी दी है। यूनियन का आरोप है कि कंपनी प्रबंधन उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं करता, जिससे वे आंदोलन करने को मजबूर होते हैं।

ये है जो यूनियन ने अपने पत्र में निम्न प्रमुख मांगें रखी हैं :

  • वर्ष 2024-25 का बोनस व एक्सग्रेशिया : श्रमिकों को 20% बोनस और एक्सग्रेशिया मिलाकर ₹40,000 भुगतान किया जाए।
  •  वेतन वृद्धि : स्थायी कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि की तत्काल घोषणा की जाए।
  •  पदोन्नति : ठेका श्रमिकों की पदोन्नति सूची जारी की जाए, जो पिछले समझौते के अनुसार अप्रैल से लागू होनी चाहिए थी।
  • ओवरटाइम भुगतान : अतिरिक्त समय का भुगतान नियमानुसार किया जाए।
  • माइंस कर्मचारियों की विशेष मांग : माइंस में कार्यरत स्थायी कर्मचारियों के लिए प्रति माह ₹25,000 अतिरिक्त वेतन संशोधन और अगले वित्तीय वर्ष में 25% वेतन वृद्धि की मांग।

इस पर यूनियन का कहना है कि वर्ष 2024-25 में कंपनी ने हजार करोड़ से अधिक का शुद्ध लाभ अर्जित किया है। इस लाभ में श्रमिकों का पसीना और मेहनत शामिल है। इसके बावजूद श्रमिक आज भी गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे हैं। बोनस और एक्सग्रेशिया उनके लिए सिर्फ इनाम नहीं बल्कि पूरे साल की मेहनत का प्रतिफल है।

यूनियन ने दी 4 अक्टूबर से हडताल की चेतावनी :यूनियन ने प्रबंधन से 30 सितम्बर तक द्विपक्षीय बैठक बुलाकर मांगों पर निर्णय लेने और भुगतान करने का अनुरोध किया है। यूनियन का कहना है कि यदि समय पर निर्णय नहीं हुआ तो 04 अक्टूबर से टुल डाउन किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी कंपनी प्रबंधन और एच.आर. विभाग की होगी।

मांगो को लेकर प्रशासन को सौपा ज्ञापन

इस पत्र की प्रतिलिपि जिला दण्डाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, श्रम पदाधिकारी और सिमगा एसडीओ को भी भेजी गई है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति को रोका जा सके।

Related Articles

Back to top button