Breaking News
अर्जुनी खैरताल ,मोड़ पर खेत मे मिले शव की पहचान की पुष्टी
मृतक देवेंद्र धृतलहरे पलारी खैरी निवासी
खैरी निवासी देवेंद्र घृतलहरे का शव बरामद पुलिस जांच में जुटी
बलौदाबाजार। पलारी विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत खैरी के निवासी देवेंद्र घृतलहरे जो बीते दिन 28 सितंबर को मेला देखने के लिए सुहेला गया था जो की 28 सितंबर को ही मेला देखने के दौरान अचानक से गुम हो गया,गुम होने के बाद उनके परिजनों के द्वारा सोशल मीडिया पर गुम होने की सूचना वायरल किया गया था, 29 सितंबर रात को 9:30 बजे जानकारी के अनुसार रात को उनका शव खैरताल नहर के पास मिला क्षेत्र में शव मिलने से दहशत का माहौल बना हुआ है इस संबद्ध में भाटपार ग्रामीण पुलिस द्वारा साक्ष्य जुटा कर शव से जुड़े कारणों की विवेचना किया जा रहा है।