Breaking News

अर्जुनी मल्दी नहर किनारे खेत मे मिला अज्ञात युवक की लाश

ग्रामीण थाना भाटापारा ने मर्ग कायम करते हुए किया लाश बरामद।

अर्जुनी। ग्राम पंचायत मल्दी पहुंच मार्ग खैरताल के मध्य अर्जुनी नहर मोड़ पर खेत पर अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में दहशत फैल गया है , बता दे कि लाश देखने व मिलने की खबर मिलने पर लोगो मे भी व्याप्त है शव की शिनाख्त फिलहाल नही हो पाया है । लैश मिलने के खबर पर ग्रामीण थाना भाटपारा ने तत्काल मौकाए वारदात पर पहुंच कर मार्ग कायम किया व शव बरामद कर जांच के लिए फॉरेंसिक जांच हेतु विवेचना में लिया   समाचार प्राप्त होने तक मृतक का शिनाख्त अज्ञात बताया गया वंही पुर्र प्रकरण को देखने के बात पुलिस ने शव का पुष्टि की बात कही है। बता दें कि क्षेत्र में यह दूसरी घटना है है एक दिन पूर्व सुहेला पुलिस द्वारा  एक युवक का लाश बरामद किया गया था ।इस जिस पर धारदार हथियार से हत्या करना बताया गया । इस अंधेकत्ल की बरिगियों पर सुहेला पुलिस छानबीन कर आरोपियों की साक्ष्य जुटा रही है।

क्षेत्र इस प्रकार के घटना से लोगो मे काफी भय का माहौल बना हुआ है।

Related Articles

Back to top button