पत्रकार संघ अर्जुनी रवान का हुआ गठन ,पत्रकार संगठन मजबूत करने पर दिया जोर
स्थानीय विश्राम गृह (बंगला) में एकत्रित हुए संघ के पदाधिकारी
पत्रकार संघ अर्जुनी रवान का हुआ गठन।
संजय रजक(अर्जुनी) 4 अक्टूबर को विश्राम गृह अर्जुनी में पत्रकार संघ अर्जुनी, रवान का बैठक संपन्न हुआ। जिसमें से निर्विरोध पत्रकार संघ के अध्यक्ष गणेश शर्मा रवान एवं उपाध्यक्ष मिथिलेश सेन अर्जुनी, सचिव रुपेश कुमार वर्मा अर्जुनी एवं कोषाध्यक्ष तामेश्वर साहू को सर्व सहमति से बनाया गया। पत्रकार संघ के अध्यक्ष गणेश शर्मा ने कहा कि आज जो जिम्मेदारी मुझे दी गई है उसे पत्रकार हित में काम करने का प्रयास करूंगा। जिससे पत्रकार जगत के लिए एक नई इतिहास आने वाले समय में बनाएंगे। पत्रकार समाज को दर्पण दिखाने के कार्य करते हैं लोकतंत्र की चौथी स्तम्भ में सभी ने अपनी राय रखा तथा समाज के प्रति प्रत्येक पत्रकारों ने अंचल के मुद्दों पर विशेष मार्गदर्शन साझा किया उक्त बैठक में रमेश मारकंडे, कमलेश रजक, संजय रजक, स्तंभ को मजबूत करेंगे। इस अवसर पर बाल गोविंद मारकंडे अन्य पत्रकार साथी उपस्थित रहे।
गणेश शर्मा वने अध्यन पत्रकार साथी चुनाव उपरांत