बिहार-झारखण्‍ड

झारखण्ड चैम्बर ऑफ कॉमर्स के लॉ एंड आर्डर उप समिति की बैठक

रांची : झारखण्ड चैम्बर ऑफ कॉमर्स के लॉ एंड आर्डर उप समिति की बैठक चैम्बर भवन में हुई, जिसमें कानून-व्यवस्था को लेकर विमर्श हुआ। राज्य की विधि-व्यवस्था, व्यापारियों की सुरक्षा, पुलिस गश्ती व्यवस्था, संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी तथा प्रशासनिक समन्वय जैसे विषयों पर बैठक में विमर्श किया गया। रामगढ़ जिले के भुरकुंडा क्षेत्र स्थित ज्वेलर्स दुकान में दिसंबर माह में घटित घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया गया। पीड़ित व्यवसायी द्वारा भुरकुंडा थाना में दिए गए आवेदन के आलोक में चैम्बर ने इस विषय पर संज्ञान लेते हुए रामगढ़ के पुलिस अधीक्षक एवं झारखंड के पुलिस महानिदेशक को पत्र प्रेषित कर त्वरित जांच, अपराधियों की गिरफ्तारी तथा व्यापारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।

चैम्बर उपाध्यक्ष प्रवीण लोहिया ने कहा कि आपराधिक घटनाओं और आपराधिक तत्वों पर नियंत्रण बेहद आवश्यक है। प्रशासन को व्यापारियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देनी होगी। लॉ एंड आर्डर उप समिति के चेयरमैन मुकेश अग्रवाल ने कहा कि ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई, अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी आवश्यक है, ताकि अपराधियों में प्रशासन का भय व्याप्त हो। चर्चा के क्रम में जल्द ही पुलिस व्यवसायी समन्वय समिति की अगली बैठक आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया। सह सचिव नवजोत अलंग ने कहा कि झारखण्ड चैम्बर की पहल पर थाना स्तर पर प्रत्येक माह होनेवाली बैठकों के सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं। व्यवसायी और पुलिस के बेहतर को ऑर्डिनेशन से थाना लेवल पर समस्याओं का समाधान हो रहा है।

Related Articles

Back to top button