छत्तीसगढ़बलौदाबाजार

भारत माता सेवा ट्रस्ट द्वारा शुक्लाभाठा में दिया गया न्यौता भोज।

 

बलौदाबाजार..
भारत माता सेवा ट्रस्ट द्वारा मकर संक्रांति के पावन अवसर पर कु.युतिका सुपुत्री संगीता धर्मवीर धुरंधर की जन्मदिवस के उपलक्ष्य में शुक्लाभाठा के प्राथमिक,पूर्व माध्यमिक व आंगनबाड़ी केंद्र में अध्ययनरत बच्चों को जनपद पंचायत बलौदाबाजार के  बच्चों को न्यौता भोज में दाल,चांवल,सब्जी,सलाद के अलावा खीर,पूड़ी, बालूशाही,केला व तिल की लड्डू का वितरण किया गया।
इस अवसर पर अपने उद्बोधन में उपाध्यक्ष सुमन वर्मा ने कु.युतिका को जन्मदिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारतीय परंपरा के ऐसे त्योहारों का आयोजन स्कूलों में सामूहिक रूप से किया जाना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए टेसूलाल धुरंधर ने कहा कि न्यौता भोज न केवल पौष्टिक आहार का वितरण है अपितु भाई-चारा और समरसता का जीता-जागता प्रमाण भी है। इस अवसर पर ट्रस्ट की ओर से प्रधानपाठक को भारत माता का छायाचित्र भेंट किया गया।कार्यक्रम में उपस्थित सेवा निवृत्त प्रधान पाठक पदुमलाल बंजारा,योगेश वर्मा,धर्मवीर धुरंधर,समन्वयक शिवकुमार वर्मा,प्रधानपाठक श्री मती रेखा ध्रुव,श्री मती उषादेवी धुरंधर, हरिकिशन वर्मा,श्री मती प्रमीला वर्मा,श्री मती अनीता रानी शर्मा,श्री मती संगीता धुरंधर,श्री मती चित्रलेखा श्रेय, कुंजबिहारी निराला,श्री मती विमला वर्मा एवं स्कूल स्टाफ व बच्चों की ओर से पुष्पवर्षा कर कु. युतिका को बधाई दी गई। कार्यक्रम का सफल संचालन विकासखंड संयोजक विनय गुप्ता एवं आभार प्रदर्शन एसपीसी एम एल साहू द्वारा किया गया।

Related Articles

Back to top button