बिहार-झारखण्ड
चुनावी रुझानों के बाद भाजपा कार्यालय में जश्न का माहौल

पटना :बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के शुरुआती रुझान सामने आते ही राजधानी पटना स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में उत्सव का माहौल बन गया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने ढोल–नगाड़ों की थाप पर नृत्य करते हुए पटाखे फोड़कर जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया।
राज्यसभा सांसद शीला गुप्ता ने डीडी न्यूज से बातचीत में कहा, “बिहार की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व पर पूरा विश्वास जताया है। जनता ने सरकार को भरपूर आशीर्वाद दिया है। यह स्पष्ट संदेश है कि बिहार अब किसी भी कीमत पर ‘जंगलराज’ की वापसी स्वीकार नहीं करेगा।”
साभार : प्रसार भारती शब्द




