बिहार-झारखण्‍ड

घोड़े पर लदी शराब की तस्करी करते तस्कर गिरफ्तार

बेतिया : पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया से एक अनोखा लेकिन गंभीर मामला सामने आया है, जहां शराब तस्करों ने पुलिस की पकड़ से बचने के लिए घोड़े का सहारा लेना शुरू कर दिया है।

नौतन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मकरी टोला में छापेमारी कर एक घोड़ा सहित 28 लीटर विदेशी शराब जब्त की। इस दौरान घोड़े के मालिक और शराब तस्कर रंगलाल यादव, निवासी दक्षिण तेल्हुआ (ब्रह्म टोला), नौतन थाना क्षेत्र को भी गिरफ्तार किया गया।

नौतन थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान ने बताया कि मंगलवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि एक धंधेबाज घोड़े पर शराब लादकर दियारा क्षेत्र से पूर्वी चंपारण की ओर जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक टीम गठित की और तस्कर की घेराबंदी शुरू की।

तस्कर परसौनी के सरेह से होते हुए डबरिया मकरी टोला पहुंचा, जहां पुलिस ने उसे घोड़े और शराब की खेप के साथ पकड़ लिया। पूछताछ के बाद आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

सुरक्षित रखने के लिए जब्त घोड़े को किसी किसान के पास भेजने की तैयारी की जा रही है।

Related Articles

Back to top button