Breaking News

हम निरंतर निरीक्षण कार्य जारी रखेंगे ताकि यात्रियों को सही एवं सरल व्यवस्था प्रदान की जा सके-निलेश श्रीवास्तव*

भोपाल l रेल्वे सलाहकार समिति के सदस्यों द्वारा शनिवार शाम 4:00 बजे भोपाल रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म क्रमांक 1,2 व 3 का निरीक्षण किया घर। जिसमें रेल्वे सलाहकार समिति के दो सदस्य श्री निलेश कुमार श्रीवास्तव एवं श्री दिनेश पुरोहित ने स्टेशन वाणिज्य अधिकारी श्री ए के खरे के साथ रेलवे स्टेशन क्रमांक 1 का निरीक्षण किया जिसमें यह पाया गया है कि पानी की बोतल अभी भी ₹15 में बिक रही है। स्टेशन प्रशासन ग्राहकों को उचित व्यवस्था पूर्ण वेटिंग हॉल प्रदान नहीं कर पा रहे हैं और निरंतर यह देखा जा रहा है कि वेटिंग हॉल में टॉयलेट प्रयोग के लिए करने के लिए यथा मूत्रालय इत्यादि के लिए अभी भी पैसे लिए जा रहे हैं और ग्राहकों को भ्रमित किया जा रहा है भोपाल रेलवे स्टेशन क्रमांक की व्यवस्था में यहां पाया गया है कि अवैध वेंडर जो की कहीं पर भी लावारिस तरीके से अपना समान छोड़ रहे हैं जिसमें श्री ए के खरे द्वारा त्वरित रूप में कार्रवाई की गई। सदस्यों द्वारा बताया जा रहा है कि प्रशासन हमारे आने पर ही कार्यवाही करता है और हम स्टेशन की ऐसी दशा नहीं देख सकते उन्होंने कहा है कि हम निरंतर इस स्टेशन को प्राथमिकता से निगरानी में रखेंगे और इस पर निरंतर निरीक्षण करते हुए व्यवस्था को और मजबूती प्रदान करेंगे।श्री श्रीवास्तव द्वारा कुछ अवैध वेंडरो को भी पकड़ा गया यह भी पाया गया है कि वेंडर माफिया के रूप में भोपाल रेलवे स्टेशन पर काम कर रहे हैं शाकाहारी भोजन को मांसाहार के साथ परोस रहे हैं। शाकाहार और मांसाहार किचन अलग-अलग नहीं है। वेंडर के पास सही वेशभूषा नहीं रहते है। आगे सदस्यों ने बताया है कि जिस प्रकार से माननीय मोदी जी का लक्ष्य है कि हम रेलवे स्टेशन को एक एयरपोर्ट जिसे सुविधा प्रदान करने वाले हैं। उसमें हम निरंतर निरीक्षण कार्य जारी रखेंगे ताकि यात्रियों को सही एवं सरल व्यवस्था प्रदान की जा सके।

Related Articles

Back to top button