भारत माता सेवा ट्रस्ट के सदस्यों ने रूप दिए 700 फलदार,छायादार पौधे, इस अनुकरणीय पहल से हर वर्ग जुड़ रहे सेवा कार्य से।
सामाजिक ,प्राकृतिक व चारित्रिक उत्थान के संकल्पित जन सहयोग से हर स्तर पर भारत माता सेवा का निर्माण किया गया है,
अर्जुनी। भारत माता सेवा ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में ग्राम अर्जुनी के प्रकृति प्रेमीयों के दृढ़ संकल्प ने अपने लगन और सहयोग से एक नया आयाम रचने लगे है,एक ओर जंहा सरकारी नीतियों में भर्राशाही राशियों का दुरुपयोग कर वृक्षारोपण के नाम पर लाखों करोड़ों के राशियों का बंदरबाट कर दिया जाता है। और योजनाओं का जमीनी स्तर पर दम घोंटते नजर आते है वंही सामाजिक ,प्राकृतिक व चारित्रिक उत्थान के संकल्पित जन सहयोग से हर स्तर पर भारत माता सेवा का निर्माण किया गया है, जो हर दशा दिशा में नर सेवा नारायण सेवा को चरितार्थ करते हुए अपने कार्य को सफल संपादित करने में लगा हुआ है, ट्रस्ट के कार्यकर्ताओ द्वारा
नवातलाब स्थित खाली पड़े भूमि पर 600 से 700 पौधे प्रतिदिन समयदान कर रोपित कर दिया गया साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर तारफेसिंग का भी व्यवस्था किया गया। इतना ही नही इस अभियान में ग्रामीण व युवावर्ग भी सहर्ष अपना योगदान प्रदान कर रहे है, चाहे व किसी भी प्रकार का सहयोग हो इसी तारतम्य में व्यवसायी शैलेश जैन ने भी ट्रस्ट को गार्डन पाइप प्रदान किया तो शासकीय कृषि केंद्र के अधिकारियों द्वारा पौधों के संरक्षण हेतु बांस प्रदान किया इस कड़ी में ट्रस्ट के डमरूधर वर्मा,प्रमोद कुमार जैन,शंकर लाल रजक,चिंतामणि साहू,संतोष वर्मा,मोहन लाल वर्मा, श्रवण निषाद ,फुलसिंग साहू,संजय रजक की सराहनीय भूमिका रही जिस पर भारत माता सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष व शिक्षाविद टेसुलाल धुरंधर ने उन्हें धन्यवाद प्रेषित किया।





