RAJGARHमध्यप्रदेश

पेयजल व्यवस्था साफ़ एवं शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो-विधायक दांगी

 

महेंद्र कुमार: जीरापुर नगर में पेयजल व्यवस्था को सुदृढ एवं आम नागरिकों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो ऐसे में विधायक हजारीलाल दांगी , नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि पवन कुशवाह , सीएमओ हरीओम शर्मा सहित नगर के पत्रकारों ने पेयजल टंकी , फिल्टर प्लांट का निरीक्षण किया जहां विधायक हजारीलाल दांगी ने कहा कि नगर में पेयजल पुरी तरह शुद्ध सप्लाई जारी है जिसे सभी ने पीकर देखा है।

विधायक हजारीलाल दांगी ने नगर वासियों को गुणवत्तापूर्ण पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नगर परिषद छापी डेम स्थित वाटर फ़िल्टर प्लांट एवं आवास कॉलोनी दशहरा मैदान के सामने बस स्टैंड के वाटर सप्लाई केंद्र का निरीक्षण किया।

जहां पर भाजपा नेता डा राम किरार , मुकेश राठौर, नगर परिषद पार्षद हेमन्त जोशी , शिवचरण मण्डलोई , मुकेश पुष्पद , गिरीराज जुलानिया ,नगर परिषद कर्मचारी राकेश मण्डलोई , राहुल दांगी , सुनील नागर ,इस दौरान पेयजल शुद्धिकरण प्रक्रिया, स्वच्छता व्यवस्था एवं तकनीकी संचालन की समीक्षा करते हुए नागरिकों को स्वच्छ एवं सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराने संबंधी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

कांग्रेस जिला अध्यक्ष पूर्व ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने पूर्व में तहसीलदार को ज्ञापन देकर नगर परिषद पर नगर की जनता को गंदा पानी पिलाने का आरोप लगाया गया थाl जिस पर विधायक हजारीलाल दांगी ने पलटवार करते हुए बताया कि कांग्रेस के लोग सताहीन होने के बाद लोगों को भ्रमित कर रहे हैं , उनका आरोप निराधार है, वाटर फिल्टर प्लांट के बाहर 6 माह पहले मरे जानवर का फोटो लाकर नगर की जनता को गुमराह किया जा रहा है, नगर में साफ स्वच्छ पानी सप्लाई की जा रही है कांग्रेस पार्टी के लोग केवल गुमराह करने में आगे हैं l

कांग्रेस जिला अध्यक्ष के फैक्ट्री से राजनीति वाले आरोप पर विधायक हजारीलाल दांगी ने जवाब देते हुए बताया कि मैं केवल जनता के बीच का विधायक हूं दिन-रात जनता की सेवा में लगा रहता हूं, कभी भी किसी अधिकारी को फोन लगाकर फैक्ट्री में बुलाकर सता का रोप नहीं दिखाया है, कांग्रेस जिला अध्यक्ष विधायक और मंत्री रह चुके हैं मेरे हिसाब से तो उनके महल में राजनीति चलती होगी इसीलिए फैक्ट्री में राजनीति वाला आरोप उन्होंने लगाया हैl

नगर पारिषद के सीएमओ हरिओम शर्मा ने जल विभाग के सभी कर्मचारियों को साफ और सुरक्षित पानी की आपूर्ति के निर्देश दिए हैं।

पाइप लाइन लीकेज पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश सीएमओ ने कहा कि नगर में कहीं भी पानी की पाइपलाइन में लीकेज दिखाई दे, तो उसे तुरंत ठीक किया जाए।

जो पाइपलाइन ड्रेनेज से होकर गुजर रही हैं, उन्हें जल्द से जल्द बाहर निकालने के निर्देश भी दिए गए हैं।

उन्होंने वाल्व खोलने वाले कर्मचारियों को कहा कि वे रोज पूरी बस्ती का भ्रमण करें और अगर कहीं लीकेज दिखे तो तुरंत मुझे सूचना दें, ताकि समय रहते सुधार हो सके।

Related Articles

Back to top button